Home > Archived > अटकलों पर लगा विराम, नहीं आएगा 1000 रुपए का नया नोट

अटकलों पर लगा विराम, नहीं आएगा 1000 रुपए का नया नोट

अटकलों पर लगा विराम, नहीं आएगा 1000 रुपए का नया नोट
X

नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से हर किसी की जुबान पर यहीं चर्चा चल रही थी कि 500 रुपए और 2000 के नोटों के अंतर को पाटने के लिए जल्द सरकार 1000 का नए नोट ला सकती है लेकिन बुधवार को आार्थिक मामलों के सचिव शशिकांत दास ने इसकी जानकारी दी कि सरकार फिलहाल 1000 रुपए का नया नोट नहीं लाने जा रही है। सरकार अभी 500 के नोट की सप्लाई बढ़ाने पर जोर दे रही है।

खबर तो ये भी सोशल मीडिया में वायरल हो गई थी कि 1000 के नए नोट की छपाई भी शुरू हो चुकी है। शशिकांत दास ने यह भी कहा कि अब एटीम में कैश की कमी नहीं है। जहां-जहां एटीएम में कैश न होने की बात की जा रही है वहां समस्या को ठीक कर लिया गया है।

लोगों से यही अपील की जा रही है कि उतना ही कैश निकालने जितनी उन्हें वास्तव में जरूरत हो। इससे अधिक से अधिक लोगों को कैश निकालने का मौका मिलेगा।

Updated : 22 Feb 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top