Home > Archived > कनाडा के पार्क की खुदाई में मिली 15000 साल पुरानी सुरंग

कनाडा के पार्क की खुदाई में मिली 15000 साल पुरानी सुरंग

कनाडा के पार्क की खुदाई में मिली 15000 साल पुरानी सुरंग
X

मांट्रियल। कनाडा में यहां एक पार्क में खुदाई को एक पंद्रह हजार साल पुरानी सुरंग मिली, जिसे देख लोग चकित रह गए। यह जानकारी शुक्रवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

स्थानीय टीवी चैनल के अनुसार, खुदाई करने वाले डेनियल कैरन और उनके साथी जब पार्क की खुदाई कर रहे थे तभी उन्होंने एक पुरानी गुफा की दीवार पर ड्रिल किया। उन्हें एक गहरा गड्ढा नजर आया। उन्हें गड्ढे में लगभग 30 फीट की गहराई पर कुछ और दीवारें नजर आईं। इसके बाद जब ये दोनों खुदाई करने वाले नीचे उतरे, तो उन्होंने देखा कि जमीन के नीचे 200 मीटर लंबी और 20 फीट ऊंची एक सुरंग है।

सुरंग के बारे में खोजबीन करने पर पता चला कि यह करीब 15,000 साल पुरानी है जो ‘आइस एज’ के समय की है। यह सुरंग सभी को हैरान कर रही थी। लेकिन जैसे जैसे वे अंदर चले जा रहे थे सुरंग में पानी में बढ़ता जा रहा था। अंतत: उन्हें एक नाव का इस्तेमाल करना पड़ा। इस सुरंग में कई चैम्बर भी बने हुए है।

Updated : 9 Dec 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top