Home > Archived > करदाताओं के लिए तिमाही रिटर्न फाइल करने का ऑफलाइन टूल शुरू

करदाताओं के लिए तिमाही रिटर्न फाइल करने का ऑफलाइन टूल शुरू

करदाताओं के लिए तिमाही रिटर्न फाइल करने का ऑफलाइन टूल शुरू
X

नई दिल्ली। जीएसटीएन ने कहा कि उसने एकमुश्त योजना अपनाने वाले करदाताओं के लिए तिमाही रिटर्न फाइल करने का ऑफलाइन टूल शुरू किया गया है। इसमें जीएसटीआर 4 तैयार करने के लिए यह ऑफलाइन टूल जीएसटी पोर्टल पर उपलब्ध है। करदाता व कर परामर्शक इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

हम आपको बता दें कि जीएसटीएन के सीईओ प्रकाश कुमार ने बताया कि छोटे कारोबारियों व कारोबारी इकाइयों की सुविधा के लिए यह पहल की गई ताकि उन्हें जीएसटीआर 4 तैयार करने के लिए इंटरनेट जरूरी नहीं हो। इस टूल में करदाता अपनी चुकाई जाने वाली राशि जांच सकते हैं और रिटर्न को भविष्य के लिए संजो सकते हैं।

Updated : 5 Nov 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top