Home > Archived > रोमानिया में अमेरिकी मिसाइल रक्षा प्रणाली तैयार

रोमानिया में अमेरिकी मिसाइल रक्षा प्रणाली तैयार

रोमानिया में अमेरिकी मिसाइल रक्षा प्रणाली तैयार

देवेसलू। रोमानिया में अमेरिका की एईजीआईएस एशोर मिसाइल रक्षा प्रणाली संचालन के लिए तैयार हो चुकी है। रोमानिया के देसेवलू में मिसाइल रक्षा स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में नाटो महासचिव जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने गुरुवार को कहा कि इससे प्रदर्शित होता है कि अब यूरोप-अटलांटिक क्षेत्र के बाहर से आने वाली बैलिस्टिक मिसाइलों से यूरोपीय सहयोगियों की रक्षा करने की क्षमता में बढ़ोतरी हुई है।

जेन्स ने सामान्य सुरक्षा के लिए मिसाइल सुरक्षा की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि नाटो सहयोगियों को यूरोप-अटलांटिक क्षेत्र के बाहर की बैलिस्टिक मिसाइलों से वास्तव में खतरा है।

इस अवसर पर अमेरिका के उप रक्षामंत्री रॉबर्ट वोर्क ने कहा कि देवसेलू में स्थापित की गई यह नई प्रणाली नाटो के बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा क्षमता में मात्रात्मक और गुणात्मक वृद्धि के साथ ही नाटो की रक्षा क्षमता को मजबूती देगी।

Updated : 13 May 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top