Home > Archived > तीन वाहन दुर्घटनाओं में दो की मौत, चार घायल

तीन वाहन दुर्घटनाओं में दो की मौत, चार घायल

शाढ़ौरा में 13 वर्षीय बालिका तो करीला मेले में जा रहे श्रद्धालु हुए हादसों के शिकार

शाढ़ौरा। जिले में तीन अलग-अलग वाहन दुर्घटनों में दो की मौत हो गई तथा चार लोग घायल हो गए। जहां शाढ़ौरा में बस स्टैंड पर सोमवार दोपहर को 2 छोटी बहने अपने गाँव मुस्यावदा से खाना लेकर अपने बड़े भाई को देने आ रहीं थी और वापिस लौट रहीं थीं कि रोड पार करते समय करीला मेले से लौट रही कमांडर गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे बड़ी बहिन भुरिया (13) की मौके पर ही मौत हो गयी और छोटी बहन मनीषा (9) गंभीर रूप से घायल हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार गाडी क्र. आरजे06सी 4877 रंगपंचमी के अवसर पर सवारियों को लेकर करीला से लौट रही थी और तभी अचानक शाढौरा बस स्टैंड पर आते ही गाड़ी चालक ने दोनों बहनों को टक्कर मार दी टक्कर इतनी भयानक थी की एक लड़की की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दूसरी बहन के सिर में गंभीर चोट आई है । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाडी चालक ने टक्कर मारने के बाद गाडी को रोका नहीं जिसके बाद बहा आसपास लोगो ने इस घटना की जानकारी थाने में दी जिसके बाद पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए तुरंत नाकाबंदी करा दी जिसके बाद गाडी को पगारा स्तिथ टोल नाका बैरियर पर रोक लिया गया।

वहीं बहादुरपुर क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर हुई दुर्घटना का शिकार श्रद्धालु हो गए हैं। विदिशा-अशोकनगर मार्ग पर ग्राम जलालपुर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर मोटरसाईकल क्र. एमपी 40 एमएच 6329 से हो गई। जिसमें मोटरसाईकल चला रहे सुनील पुत्र खेमचंद किरार उम्र 24 वर्ष निवासी अटारीखेजड़ा थाना ग्यारसपुर जिला विदिशा की सिर में चोट आने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सुनील के साथ बैठा प्रवेश पुत्र पुरुषोत्तम धाकड़ निवासी बरखेड़ा थाना ग्यारसपुर जिला विदिशा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया गया है। दूसरी घटना में ब्लॉक के महोली गांव से मोटरसाईकल द्वारा मेले में जा रहे गोविंद पुत्र गंधर्व सिंह दांगी एवं मुलायम पुत्र कीरत सिंह दांगी को अल्टो वाहन क्र. एमपी 04 एमबी 0162ने लापरवाही पूर्वक टक्कर मार दी। इस घटना में दोनों गंभीर घायलों को जिला चिकित्सालय रिफर किया गया है। पुलिस ने दोनों मामलों में प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
करीला में श्रद्धालु की जेब कटी

Updated : 29 March 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top