Home > Archived > त्याग्रह में होगी हजारों की भागीदारी : भार्गव

त्याग्रह में होगी हजारों की भागीदारी : भार्गव

झांसी। बुन्देलखण्ड मुक्ति मोर्चा के केन्द्रीय महामंत्री दिनेश भार्गव ने बताया कि 10 दिसम्बर व 12 दिसम्बर को होने वाले सत्याग्रह आंदोलन को लेकर पदाधिकारियों व कार्यकर्ता में भारी उत्साह है।

आंदोलन में भागीदारी के लिये प्रेरित करने के संयोजक सत्याग्रह, केन्द्रीय अध्यक्ष मुकुन्द किशोर गोस्वामी, केन्द्रीय अध्यक्ष, युवा प्रकोष्ठ विक्रम सिंह तोमर, केन्द्रीय उपाध्यक्ष नारायण रिछारिया डरहौरा टीकमगढ़, मध्य प्रदेश प्रभारी ओमप्रकाश शर्मा छतरपुर के नेतृत्व में उ.प्र. के सातों जिलों व म.प्र. के दतिया, टीकमगढ़, सागर, छतरपुर, पन्ना व दमोह जिलों सहित शिवपुरी की तहसील करैरा, पिछोर व अशोक नगर की तहसील चंदैरी में कार्यकर्ताओं की टीमें सघन संपर्क कर रही है। सभी जिलों से 50-50 कार्यकर्ता एवं तहसीलों से 20 से 25 कार्यकर्ता सत्याग्रह में भागीदारी करेंगे।

भार्गव ने बताया ऐसे सभी संगठनों को सत्याग्रह में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया जा रहा है जो प्रथक बुन्देलखण्ड राज्य की मांग समय-समय पर बुलन्द करते हैं। साथ ही किसान संगठनों, व्यापार संगठनों, श्रमिक संगठनों, सामाजिक संगठनों, धार्मिक संगठनों एवं ऐसे राजनैतिक संगठनों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। जो छोटे प्रदेशों व प्रथक बुन्देलखण्ड के समर्थक हंै। सत्याग्रह को सफल बनाने के लिये समितियों का गठन भी किया गया है जिसमें प्रचार-प्रसार समिति, व्यवस्था समिति व खान-पान समिति प्रमुख है।

Updated : 5 Dec 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top