Home > Archived > डोनाल्‍ड ट्रंप की सभा में बंदूकधारी की आशंका से मचा हड़कंप

डोनाल्‍ड ट्रंप की सभा में बंदूकधारी की आशंका से मचा हड़कंप

डोनाल्‍ड ट्रंप की सभा में बंदूकधारी की आशंका से मचा हड़कंप
X

अमेरिका| अमेरिकी राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के प्रचार अभियान के दौरान बंदूक मौजूद होने का झूठा डर पैदा होने के बाद सुरक्षाकर्मी ट्रंप को मंच से ले गए। अमेरिकी मीडिया ने कानून प्रवर्तन सूत्रों के हवाले से कहा कि नेवादा के रेनो में भाषण के दौरान भीड़ में शोर मच गया था। हालांकि कोई बंदूक नहीं मिली और ट्रंप ने अपना भाषण वापस शुरू किया।

सीक्रेट सर्विस के अधिकारियों द्वारा मंच से ले जाए जाने के कुछ ही मिनट बाद 70 वर्षीय ट्रंप वापस मंच पर आ गए। कुछ ही मिनट बाद, वह घोषणा करते दिखे, ‘किसी ने नहीं कहा कि यह हमारे लिए आसान होने वाला है। लेकिन हम कभी नहीं रूकेंगे, कभी भी नहीं।’

टीवी फुटेज में दिखाया गया कि अधिकारियों को एक संदिग्ध को जमीन पर लिटाए हुए और तलाशी लेते हुए दिखाया गया। इसके बाद उसे स्थानीय कानून प्रवर्तन के अधिकारियों द्वारा ले जाया गया। इन अधिकारियों में राइफलों से लैस कार्रवाई दल भी था।

Updated : 6 Nov 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top