Home > Archived > ताजनगरी के प्रमुख चौराहों का होगा सौन्दर्यीकरण

ताजनगरी के प्रमुख चौराहों का होगा सौन्दर्यीकरण

आगरा। जिलाधिकारी गौरव दयाल ने ताजनगरी महानगर के प्रमुख चौराहों का सौैन्दर्यीकरण कराने का निर्णय लिया है। इस सम्बन्ध में उन्होंने शिविर कार्यालय पर एक बैठक कर अधिकारियों को निर्देश दिये कि चिन्हित किये गये 39 चौराहों का निरीक्षण करायें और चौराहे वार एस्टीमेट तैयार कर आख्या अगले सप्ताह उपलब्ध करा दें। उन्होंने कहा कि कुछ प्रमुख चौराहों की जीर्ण शीर्ण हालत अच्छी नहीं है। इसके साथ ही खराब सडक़ों की स्थिति का भी आंकलन कराकर ऐसी सडक़ों के सुद्रणीकरण का कार्य भी प्राथमिकता पर कराया जायेगा।

ताजनगरी के चिन्हित 39 चौैराहों को आगरा विकास प्राधिकरण, नगर निगम, आवास विकास परिषद द्वारा वित्तीय सहायता से कराया जायेगा। जिसके तहत भगवान टाकीज चौराहा, हरीपर्वत, स्पीड कलर लैब, सूरसदन, श्रीराम हास्पीटल, दीवानी, नामनेर, सांई की तकिया, नालबन्द, कलेक्ट्रेट, सुभाष पार्क, धाकरान, राजामण्डी, सदर बाजार (मैन सदर बाजार से कमिश्नरी), सदर तिराहा, प्रतापपुरा, छीपीटोला, अवन्तीबाई, बोदला, वायु विहार, सुनारी तिराहा, शास्त्रीपुरम, इण्डस्ट्रीयल, बुद्ध विहार, फूल मण्डी, तहसील तिराहा, कोठी मीना बाजार मैदान तिराहा, मारूति स्टेट, पश्चिमपुरी चौराहा सिकन्दरा, पंचकुईयां, सदर भट्टी, मीरा हुसैनी, धूलियागंज, फब्बारा, रामबाग, 100 फुटा रोड तिराहा एनएच-2, टेढी बगिया तिराहा, बेलनगंज, जीवनी मण्डी चौराहों का सौन्दर्यीकरण कराया जायेगा।

Updated : 6 Nov 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top