Women's ODI World Cup: क्या ICC ट्रॉफी का सूखा खत्म कर पाएगा भारत? कप्तान हरमनप्रीत ने दिया बड़ा बयान

Women's ODI World Cup: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने आगामी महिला विश्व कप को लेकर बड़ी उम्मीदें जताई हैं। उन्होंने कहा कि इस बार टीम आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म करने के लिए पूरी ताकत से उतरेगी। पूरा देश उनकी जीत का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज को तैयारी का अहम मौका बताते हुए उन्होंने भरोसा जताया कि इससे टीम की असली स्थिति का पता चलेगा।
हरमनप्रीत का बड़ा बयान
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने यह महत्वपूर्ण बातें सोमवार को 30 सितंबर से भारत में आयोजित होने वाले विमेंस वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी लॉन्चिंग सेरेमनी में कही। इस समारोह में पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह, ICC के चेयरमैन जय शाह और BCCI के सेक्रेटरी देवजीत सैकिया भी उपस्थित थे, जिन्होंने टीम को शुभकामनाएं दीं और टूर्नामेंट की महत्ता पर जोर दिया।
भारतीय महिला टीम का वर्ल्ड कप में खिताबी इंतजार जारी
भारतीय महिला क्रिकेट टीम अभी तक वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है। सबसे करीब 2017 में पहुंची थी, जब टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया, लेकिन इंग्लैंड से हार के कारण रनरअप रह गई थी। इस बार टीम पूरी उम्मीद के साथ पहली बार ट्रॉफी जीतने का लक्ष्य लेकर उतरेगी।
भारत का पहला मैच शिफ्ट होने का संकेत
विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में भारत का पहला मुकाबला 30 सितंबर को बेंगलुरु में श्रीलंका के खिलाफ खेला जाना है, लेकिन इस मैच के स्थल को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) को अभी तक कर्नाटक सरकार से मैच आयोजन की मंजूरी नहीं मिली है, जिससे मैच के स्थान में बदलाव की संभावना जताई जा रही है।
