WI VS ENG: कौन हैं Keacy Carty? 19 की उम्र में पीएम ने किया था स्वागत, अब इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा शतक

Keacy Carty ODI Century: वेस्टइंडीज के उभरते बल्लेबाज कीसी कार्टी ने एक बार फिर अपनी क्लास दिखा दी है। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में उन्होंने जोरदार शतक जड़ते हुए विपक्षी गेंदबाजों को बुरी तरह धो डाला। एक ओर ब्रेंडन किंग शतक से चूक गए। वहीं कार्टी ने मौके का पूरा फायदा उठाते हुए लगातार दूसरी सेंचुरी अपने नाम की। मौजूदा फॉर्म को देखते हुए कहा जा सकता है कि कीसी कार्टी इस वक्त वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी की सबसे मजबूत कड़ी बन चुके हैं।
बिना छक्के के पूरा किया शतक
कीसी कार्टी ने इंग्लैंड के खिलाफ जबरदस्त जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी की। टीम की शुरुआत खराब रही थी, लेकिन कार्टी ने ब्रेंडन किंग के साथ मिलकर पारी को संभाला और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। उन्होंने 105 गेंदों में 103 रनों की क्लासिकल पारी खेली, जिसमें 13 शानदार चौके शामिल थे। खास बात यह रही कि उन्होंने एक भी छक्का नहीं लगाया, जिससे साफ होता है कि उन्होंने कितनी धैर्य और समझदारी से बल्लेबाजी की।
गजब की फॉर्म में हैं कीसी कार्टी
कीसी कार्टी ने वनडे क्रिकेट में अपनी जबरदस्त फॉर्म का प्रदर्शन जारी रखा है। इंग्लैंड के खिलाफ यह शतक उनके वनडे करियर का चौथा शतक है, लेकिन खास बात यह है कि उन्होंने पिछले चार मैचों में तीसरी बार शतक लगाया है। आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में उन्होंने पहले 102 और फिर शानदार 170 रन बनाए। इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में वे सिर्फ 22 रन पर आउट हो गए थे, लेकिन दूसरे मैच में एक बार फिर उन्होंने शतक जड़ा। बता दें वे इस पारी को बड़ा स्कोर नहीं बना पाए और 103 रन पर आउट हो गए।
Keacy Carty's splendid knock took him to his fourth ODI century 💪✨#ENGvWI 📝: https://t.co/7nFl6wL6l7 pic.twitter.com/I7vMN39D3R
— ICC (@ICC) June 1, 2025
वेस्टइंडीज की वापसी में निभाई अहम भूमिका
कीसी कार्टी के शतक के अलावा वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी में ब्रेंडन किंग और कप्तान शे होप ने भी अहम योगदान दिया। किंग ने 59 रन बनाए, जबकि होप ने संभलकर खेलते हुए अपनी टीम को स्थिरता दी। यह वही वेस्टइंडीज टीम है जो सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 400 रनों का पीछा करते हुए सिर्फ 162 रन पर सिमट गई थी और 238 रनों से हार गई थी। इस मुकाबले में कैरेबियाई टीम ने जबरदस्त पलटवार किया। इस वापसी की नींव कार्टी के शानदार शतक ने रखी।
सेंट मार्टीन से हैं कीसी कार्टी
कीसी कार्टी का जन्म कैरेबियन सागर के बीच बसे एक छोटे से द्वीप सिंट मार्टेन में हुआ, जो तकनीकी रूप से किंगडम ऑफ नीदरलैंड का हिस्सा है। भौगोलिक रूप से यह कैरेबियाई क्षेत्र में आता है। कार्टी ने वहां से वेस्टइंडीज क्रिकेट की राह पकड़ी और अंडर-19 से लेकर सीनियर टीम तक अपनी जगह बनाई। वह सेंट मार्टीन से वेस्टइंडीज की राष्ट्रीय टीम में खेलने वाले पहले क्रिकेटर हैं। इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने उन्हें अपने द्वीप और वेस्टइंडीज क्रिकेट दोनों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना दिया है।
एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए पहुंचे प्रधानमंत्री और गवर्नर
2016 अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ फाइनल में नाबाद 52 रन बनाकर वेस्टइंडीज को जीत दिलाने वाले केसी कार्टी उस समय सिर्फ 19 साल के थे। इस प्रदर्शन के बाद उन्हें न सिर्फ क्रिकेट फैंस बल्कि अपने देश से भी काफी सम्मान मिला। जब कार्टी अपने देश सेंट मार्टीन लौटे तो देश के प्रधानमंत्री और गवर्नर खुद एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने पहुंचे। यह लम्हा बताता है कि कैसे केसी कार्टी ने बेहद कम उम्र में अपने खेल से बड़ा नाम कमाया था।
