Pinaki Misra: कौन हैं पिनाकी मिश्रा? जिन्होंने TMC सांसद महुआ मोइत्रा से शादी की

कौन हैं पिनाकी मिश्रा? जिन्होंने TMC सांसद महुआ मोइत्रा से शादी की
X

Who is Pinaki Mishra : पश्चिम बंगाल। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने 3 मई को वरिष्ठ वकील और बीजेडी (बीजू जनता दल) के पूर्व सांसद पिनाकी मिश्रा से जर्मनी में शादी की। इस सीक्रेट शादी का खुलासा तब हुआ जब इस जोड़े की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई। तस्वीर में महुआ पिनाकी मिश्रा का हाथ थामे नजर आ रही हैं।

महुआ की शादी पहले डेनिश फाइनेंसर लार्स ब्रोरसन से हुई थी, लेकिन बाद में उन्होंने उनसे तलाक ले लिया। कथित तौर पर वह वकील जय अनंत देहद राय के साथ रिलेशनशिप में थीं।

टीएमसी सांसद लोकसभा में कृष्णानगर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। वह 2010 में टीएमसी में शामिल हुईं। वह पहली बार 2019 में सांसद चुनी गईं, लेकिन 2023 में पैसे के बदले पूछताछ के आरोपों के चलते उन्हें लोकसभा से निकाल दिया गया। उन्हें 2024 में फिर से टीएमसी ने मैदान में उतारा और चुनाव जीता।

कौन हैं पिनाकी मिश्रा?

पिनाकी मिश्रा बीजू जनता दल (BJD) के वरिष्ठ नेता रह चुके हैं और पुरी लोकसभा सीट से सांसद भी रह चुके हैं। हालांकि 2024 के लोकसभा चुनाव में यह सीट भाजपा के संबित पात्रा ने जीती थी।पिनाकी मिश्रा एक समय नवीन पटनायक के बेहद करीबी माने जाते थे और बीजेडी में उनकी गिनती पार्टी के प्रमुख चेहरों में होती थी।

राजनीति से इतर उनकी पहचान एक बेहद सफल वकील के तौर पर भी रही है। पिनाकी मिश्रा सेंट स्टीफन कॉलेज, दिल्ली से इतिहास (B.A. Hons) में ग्रेजुएट हैं। इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के लॉ फैकल्टी से LL.B. की है।


Tags

Next Story