Home > राज्य > अन्य > पश्चिम बंगाल > ममता बनर्जी से टकराव के बीच राज्यपाल धनखड़ जाएंगे दिल्ली, सौपेंगे रिपोर्ट

ममता बनर्जी से टकराव के बीच राज्यपाल धनखड़ जाएंगे दिल्ली, सौपेंगे रिपोर्ट

ममता बनर्जी से टकराव के बीच राज्यपाल धनखड़ जाएंगे दिल्ली, सौपेंगे रिपोर्ट
X

नईदिल्ली। पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार और राजभवन के मध्य बढ़ते टकराव के बीच राज्यपाल जगदीप धनखड़ तीन दिन के लिए दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं।राजभवन से मंगलवार को जारी बयान में बताया कि राज्यपाल आज ही दिल्ली के लिए रवाना होंगे। राज्य सरकार के साथ टकराव और राज्य में हिंसा की घटनाओं को लेकर जगदीप धनखड़ का दिल्ली दौरा सुर्खियों में है।

जानकारी के अनुसारपश्चिम राज्यपाल इस दौरान केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है कि वह राज्य में हिंसा सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट दे सकते हैं।उल्लेखनीय है कि राज्य में कानून व्यवस्था और चुनाव बाद हिंसा को लेकर राज्यपाल धनखड़ लगातार मुख्यमंत्री पर हमला बोलते रहे हैं। सोमवार को राजभवन में राज्यपाल ने भाजपा विधायकों के साथ बैठक की थी। इसमें उन्होंने कहा था कि बंगाल में लोकतंत्र आखिरी सांस ले रहा है।

Updated : 12 Oct 2021 10:28 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top