कोलकाता। देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों की घोषणा के साथ ही राजनीतिक दलों की तैयारियों की शुरुआत हो चुकी है। इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी भी उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने में जुट गई है।
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी भी उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने में जुट गई है। 294 विधानसभा क्षेत्रों वाले बंगाल में बांकी बची 164 सीटों पर भी भाजपा जल्द ही उम्मीदवारों का चयन करेगी। उल्लेखनीय है कि इसके पहले लोकसभा चुनाव के समय भाजपा ने उम्मीदवारों की सूची जारी करने में काफी देर की थी जिसकी वजह से तृणमूल कांग्रेस ने मजाक उड़ाते हुए कहा था कि भाजपा को उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं।
Updated : 2021-02-27T17:34:32+05:30
Next Story