सुवेंदु अधिकारी बोले: बांग्लादेश को गाजा जैसा सबक सिखाना चाहिए, TMC ने किया विरोध

सुवेंदु अधिकारी बोले: बांग्लादेश को गाजा जैसा सबक सिखाना चाहिए, TMC ने किया विरोध
X
सुवेंदु अधिकारी ने कहा- बांग्लादेश को गाजा जैसा सबक सिखाना चाहिए। TMC ने इसे फासीवादी सोच बताया।

पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने बांग्लादेश में हिंदू युवकों की हत्या के विरोध में कहा कि बांग्लादेश को गाजा जैसा सबक सिखाना चाहिए । अधिकारी ने 100 करोड़ हिंदुओं का हवाला देते हुए यह भी कहा कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तान को सबक सिखाया था।

भाजपा की सोच फासीवादी और नफरत भरी: TMC

इस बयान पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने कड़ा विरोध जताया । TMC ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि सुवेंदु अधिकारी ने फासीवादी और नफरत भरी सोच दिखाई है. पार्टी ने आरोप लगाया कि अधिकारी मुसलमानों के खिलाफ हिंसा और नरसंहार की बातें कर रहे हैं. TMC ने आगे कहा- सुवेंदु अधिकारी का बयान नफरत और कट्टरता से भरा है।

कोलकाता में विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए अधिकारी

सुवेंदु अधिकारी शुक्रवार को कोलकाता में बांग्लादेश में हिंदू युवकों की हत्या और अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमलों के विरोध में रैली में शामिल हुए . इस रैली में लगभग 1000 साधु-संत भी उपस्थित थे। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश डिप्टी हाई कमीशन के सामने धरना दिया। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था ।

बांग्लादेश में हिंदू युवकों की हत्या

बांग्लादेश के ढाका में 18 दिसंबर को दीपू चंद्र दास और 24 दिसंबर को राजबाड़ी के अमृत मंडल की भीड़ द्वारा हत्या कर दी गई थी. अमृत मंडल को भीड़ ने जबरन वसूली के आरोप में मार डाला था. इस घटना के बाद भारत और बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ बढ़ते हमलों के विरोध में प्रदर्शन जारी हैं।

Tags

Next Story