- राजू श्रीवास्तव के निधन की सोशल मीडिया पर उड़ी अफवाह, परिवार ने कहा-अफवाहों पर ने दें ध्यान
- प्रधानमंत्री ने राष्ट्रमंडल खेलों के भारतीय दल से की मुलाकात, कहा- बेटियों का दबदबा अद्भुत रहा
- कश्मीरी पंडितों के हत्यारे बिट्टा कराटे की पत्नी समेत चार को सरकार ने नौकरी से निकाला
- केजरीवाल पर भाजपा ने लगाया आरोप, कहा- प्रचार में खर्च किए 19 करोड़ और दिया केवल 20 लाख का ऋण
- जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी 2023 से बंद करेगी बेबी पाउडर की बिक्री, ये..है कारण
- कियारा आडवाणी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा को लेकर पहली बार की बात, बताया रिश्ते का सच
- कश्मीर में आठ घंटे में दूसरा आतंकी हमला, अब CRPF की टुकड़ी पर बरसाई गोलियां
- प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना में प्रदेश सबसे आगे, जालौन में सौ प्रतिशत घरौनी प्रमाण पत्र
- शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स में 667 अंक की उछाल
- CBI ने टीएमसी नेता अणुव्रत मंडल को किया गिरफ्तार, मवेशी तस्करी मामले में की कार्रवाई

ममता के भतीजे ने भाजपा में शामिल शुभेंदु पर लगाया आरोप, सारदा चिट फंड वालों से लिए थे 6 करोड़ रुपये
X
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव करीब आते ही नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने राज्य के कद्दावर नेता और ममता बनर्जी का साथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुके शुभेंदु अधिकारी का नाम लेकर उन पर चिटफंड कंपनी सारदा से सीधे छह करोड़ रुपये लेने का आरोप लगाया।
दक्षिण 24 परगना के कुलतली में रविवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए अभिषेक बनर्जी ने कहा कि सारदा चिटफंड समूह के मालिक सुदीप्त सेन ने चिट्ठी लिखकर दावा किया है कि शुभेंदु अधिकारी ने उनसे जबरनछह करोड़ रुपये लिए थे। अभिषेक ने कहा कि उनके पास शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ पुख्ता साक्ष्य हैं। इसी तरह के पुख्ता साक्ष्य अगर शुभेंदु उनके (अभिषेक के) खिलाफ देते हैं तो वह फांसी पर चढ़ने के लिए तैयार हैं। बनर्जी ने कहा कि सुदीप्त ने लिखा, "मैंने शुभेंदु को छह करोड़ रुपये दिए हैं"। उन्होंने कहा कि जबरन वसूली करने वाला और रिश्वत लेने वाला कौन है? कौन है मीर जाफ़र? मैं सबूत के साथ आरोप लगा रहा हूं, यदि आप भी मेरे खिलाफ सबूत के साथ आरोप सिद्ध करते हैं, तो मैं सार्वजनिक रूप से खुले मंच पर फांसी लगा लूंगा। मुझे पर ईडी और सीबीआई लगाने की जरूरत नहीं है।
ममता पर परिवारवाद का आरोप लगाने पर अभिषेक ने कहा कि "जो लोग परिवारवाद के बारे में बात कर रहे हैं, उनके अपने परिवार के सदस्य सत्ता का आनंद ले रहे हैं। मैं पीएम मोदी से आग्रह करता हूं कि वह एक कानून बनाएं कि एक परिवार का केवल एक व्यक्ति की राजनीति करेगा, तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को मेरा नाम लेने का साहस नहीं है। मैं कहता हूं दिलीप घोष गुंडा है। अमित शाह बाहरी हैं। कैलाश विजयवर्गीय बाहरी हैं। शुभेंदु अधिकारी घूसखोर है, यदि उनमें दम है, तो मेरे खिलाफ कानून कार्रवाई करके दिखाएं। मेरा नाम लेकर आरोप लगाया गया था, मैंने आरोप लगाने वाले को नोटिस भेजा है।