Home > राज्य > अन्य > पश्चिम बंगाल > बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए: अभिजीत गांगुली

बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए: अभिजीत गांगुली

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कावाखाली मैदान में शनिवार को सभा करेंगे। पूर्व जस्टिस अभिजीत गांगुली की भी मौजूदगी देखने को मिलेगी। अभिजीत गांगुली सभा में शामिल होने के लिए सिलीगुड़ी पहुंच चुके हैं।

बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए: अभिजीत गांगुली
X

सिलीगुड़ी। पूर्व जस्टिस अभिजीत गांगुली ने शनिवार को बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की वकालत की। उन्‍होंने कहा कि राष्‍ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए। बागडोगरा एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उन्होंने कहा कि राज्य में कोई कानून-व्यवस्था नहीं है। संदेशखाली में महिलाओं पर अत्याचार हुआ। जिस वजह से बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कावाखाली मैदान में शनिवार को सभा करेंगे। उस मंच पर पूर्व जस्टिस अभिजीत गांगुली की भी मौजूदगी देखने को मिलेगी। अभिजीत गांगुली सभा में शामिल होने के लिए सिलीगुड़ी पहुंच चुके हैं। बागडोगरा में उतरे अभिजीत गांगुली ने प्रधानमंत्री की बैठक में जाने से पहले कहा, बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर आम लोगों को परेशान किया जा रहा है। संदेशखाली में क्या हुआ, मुख्यमंत्री एक दिन भी नहीं आई और वहां के सांसद संगीत बजा रहे हैं। मैं नहीं कह सकता कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को कितनी सीटें मिलेंगी लेकिन शांतिपूर्ण चुनाव होने पर तृणमूल का सफाया हो जाएगा।

Updated : 9 March 2024 10:34 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Bhopal

Madhya Swadesh Bhopal Web Desk


Next Story
Top