Home > राज्य > अन्य > पश्चिम बंगाल > ममता बनर्जी नहीं जा पाएंगी नेपाल, विदेश मंत्रालय ने नहीं दी मंजूरी

ममता बनर्जी नहीं जा पाएंगी नेपाल, विदेश मंत्रालय ने नहीं दी मंजूरी

ममता बनर्जी नहीं जा पाएंगी नेपाल,  विदेश मंत्रालय ने नहीं दी मंजूरी
X

कोलकाता। रोम के बाद अब नेपाल की यात्रा के लिए विदेश मंत्रालय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अनुमति नहीं दी है। अनुमति न देने की वजह कोरोना का नए वैरिएंट बताया गया है। ममता को नेपाल में एक जनसभा संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया गया था।

सचिवालय सूत्रों से जानकारी मिली है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को शुक्रवार को नेपाल की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना होना था लेकिन विदेश मंत्रालय से अनुमति नहीं मिलने की वजह से वह नहीं जा सकी हैं। बताया गया कि नेपाली कांग्रेस से मिले आमंत्रण को विदेश मंत्रालय को जानकारी देते हुए अनुमति मांगी गई थी लेकिन विदेश मंत्रालय ने जवाबी पत्र देकर कह दिया है कि ममता नेपाल दौरे पर नहीं जा सकेंगी। इस पत्र में अनुमति न देने का कारण कोरोना के नए वेरिएंट को बताया गया है। शुक्रवार सुबह राज्य सचिवालय में विदेश मंत्रालय का पत्र पहुंचा है जिसमें ममता को नेपाल की यात्रा पर जाने अनुमति नहीं देने की जानकारी दी गई है। माना जा रहा है कि इस मुद्दे को लेकर भी केंद्र सरकार के साथ तृणमूल कांग्रेस का टकराव नए सिरे से शुरू हो सकता है।

Updated : 11 Dec 2021 6:03 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top