ममता बनर्जी आज राज्यपाल से करेंगी मुलाकात, विधायकों के साथ बैठक

कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव का परिणाम आ चुका है और तृणमूल कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है। जीते हुए सभी 213 विधायकों के साथ आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बैठक करेंगी। उसके बाद शाम के समय राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात करने का कार्यक्रम है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भले ही नंदीग्राम सीट पर चुनाव हार गई हैं लेकिन संवैधानिक प्रावधानों के मुताबिक वह मुख्यमंत्री पद की शपथ आराम से ले सकती हैं। इसके बाद उन्हें छह महीने के अंदर किसी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतना होगा। इसके अलावा ममता ने पूर्व में विधानमंडल बनाने की भी घोषणा की थी जिसकी संभावना प्रबल है। सूत्रों ने बताया है कि शाम के समय सभी विधायकों के संग बैठक के बाद मुख्यमंत्री रात सात राज्यपाल से मिलकर शपथ ग्रहण के बारे में जानकारी दे सकती हैं। इसी सप्ताह शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित किया जा सकता है। हालांकि इस पर अभी सस्पेंस बरकरार है। मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि कोविड-19 महामारी से बिगड़ते जा रहे हालात को देखते हुए वह छोटे स्तर पर शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का आयोजन करेंगी।
