महुआ मोइत्रा ने पत्र लिखकर चुनाव आयोग से की सीबीआई की शिकायत

X
By - स्वदेश डेस्क |24 March 2024 6:56 PM IST
Reading Time: चुनाव आयोग को लिखे एक पत्र में मोइत्रा ने कहा है कि सीबीआई के हाथ मेरे घर कुछ भी नहीं लगा।
कोलकाता। नकद के बदले संसद में सवाल पूछने की वजह से सांसद पद से बर्खास्त की गईं तृणमूल नेता महुआ मोइत्रा को अब सीबीआई की छापेमारी रास नहीं आ रही है। नदिया जिले के कृष्णानगर से तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार मोइत्रा ने रविवार को चुनाव आयोग से शिकायत की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि केंद्रीय एजेंसी की कार्रवाई उनके चुनाव प्रचार अभियान को रोकने और उनकी छवि बिगाड़ने के लिए है।
चुनाव आयोग को लिखे एक पत्र में मोइत्रा ने कहा है कि सीबीआई के हाथ मेरे घर कुछ भी नहीं लगा। वे खाली हाथ गए। इनका मकसद केवल मुझे बदनाम करना है। उन्होंने कहा कि जब आदर्श आचार संहिता लागू है, तब केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई के संबंध में तुरंत दिशा-निर्देश जारी होना चाहिए।
Next Story
