Home > Lead Story > पश्चिम बंगाल विधानसभा में हंगामा, राज्यपाल धनखड़ बिना अभिभाषण पढ़े सदन से निकल गए

पश्चिम बंगाल विधानसभा में हंगामा, राज्यपाल धनखड़ बिना अभिभाषण पढ़े सदन से निकल गए

पश्चिम बंगाल विधानसभा में हंगामा, राज्यपाल धनखड़ बिना अभिभाषण पढ़े  सदन से निकल गए
X

कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद बजट सत्र का पहला दिन हंगामे से भरा हुआ था। विधानसभा सत्र शुरू होने पर राज्यपाल जगदीप धनखड़ जैसे ही अभिभाषण देना शुरू किया भाजपा और तृणमूल विधायकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। जिसके बाद राज्यपाल बिना अभिभाषण पढ़े ही सदन से बाहर निकल गए।

जानकारी के अनुसार, राज्यपाल के साथ भाजपा विधायकों ने सदन से वाकआउट कर दिया। राज्य में चुनाव के बाद हुई हिंसा को लेकर बीजेपी विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान हंगामा किया था. उन्होंने 'जय श्री राम' के नारे भी लगाए।

सत्तरूढ़ दल और राज्यपाल के बीच चल रही तनातनी के कारण इस हंगामे के होने का पहले से अनुमान था। इसी बीच विधायकों ने हंगामा कर दिया, जिसके कारण राज्यपाल नाराज हो गए और अभिभाषण पूरा पढ़े बिना ही सदन से चले गए। बता दें की नियम अनुसार विधानसभा का बजट सत्र राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू होती है। इस अभिभाषण को राज्य सरकार तैयार करती है और राज्यपाल सदन में इसे पढ़ते हैं।

Updated : 12 Oct 2021 10:23 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top