Home > राज्य > अन्य > पश्चिम बंगाल > भाजपा की निर्वाचन आयोग से मांग, पश्चिम बंगाल में कई चरणों में हो मतदान

भाजपा की निर्वाचन आयोग से मांग, पश्चिम बंगाल में कई चरणों में हो मतदान

भाजपा की निर्वाचन आयोग से मांग, पश्चिम बंगाल में कई चरणों में हो मतदान
X

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में आगमी विधानसभा चुनाव में जीत के लिए प्रयासरत भाजपा ने निर्वाचन आयोग से कई चरणों में चुनाव कराने की मांग की है। भाजपा ने प्रदेश में निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और कई चरणों में मतदान कराने के लिए केंद्रीय चुनाव आयोग से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है।

भाजपा महासचिव ने भूपेन्द्र यादव ने एक प्रेसवार्ता में कहा,"प्रतिनिधिमंडल ने पश्चिम बंगाल में केवल प्रशिक्षित केंद्रीय पुलिस बलों को तैनात करने की मांग की ताकि चुनाव प्रक्रिया में निष्पक्षता और शांतिपूर्ण प्रक्रिया को सुनिश्चहित किया जा सके। इस संबंध में हमने अपनी चिंताओं से केंद्रीय चुनाव आयोग को अवगत कराया है।" साथ ही कहा की राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के इशारे पर काम करने वाले अधिकारियों को बदलना चाहिए।

भाजपा के प्रतिनिधिमंडल में श्री यादव के अलावा पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष, पश्चिम बंगाल से सांसद लॉकेट चटर्जी, अर्जुन सिंह, राज्य सभा सांसद स्वपन दास गुप्ता, ओम पाठक, राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयुख और नीरज कुमार शामिल थे।

Updated : 12 Oct 2021 10:58 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top