प. बंगाल में हिंसा जारी, भाजपा नेता सोमेंदु अधिकारी पर हमला, कार के शीशे टूटे

X
By - स्वदेश डेस्क |27 March 2021 2:35 PM IST
Reading Time: कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता शुभेंदु अधिकारी के भाई सोमेंदु अधिकारी की गाड़ी पर हमला हुआ है। इसका आरोप सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लगा है। प्रदेश भाजपा की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि शनिवार को पहले चरण के मतदान के दौरान वह सवाजपुर इलाके में पहुंचे थे। वहां जैसे ही वह गाड़ी से उतर कर मतदान केंद्र की ओर गए जहां सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के लोग रिगिंग कर रहे थे, उसके बाद गाड़ी में बैठे ड्राइवर पर तृणमूल के लोगों ने हमले कर दिए।
आरोप है कि ईट पत्थर बरसाए गए और गाड़ी के कांच तोड़ दिए गए। ड्राइवर को काफी चोटें आई हैं। वह लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती है। आरोप है कि वोटिंग की सूचना मिलने के बाद जब अधिकारी मौके पर पहुंचे थे तब पूर्व नियोजित तरीके से हमले किए गए।
Next Story
