Home > राज्य > अन्य > पश्चिम बंगाल > अभिषेक बनर्जी ने ईडी के समन को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती, शीघ्र सुनवाई की मांग

अभिषेक बनर्जी ने ईडी के समन को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती, शीघ्र सुनवाई की मांग

अभिषेक बनर्जी ने ईडी के समन को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती, शीघ्र सुनवाई की मांग
X

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजीरा ने कोयला घोटाला मामले में ईडी के समन को चुनौती देने वाली उनकी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट से तुरंत सुनवाई करने की मांग की। चीफ जस्टिस एनवी रमना ने कहा कि वह विचार करेंगे। हालांकि, उन्होंने सुनवाई की कोई तारीख नहीं बताई।

अभिषेक और रुजिरा ने ईडी के समन के खिलाफ दायर याचिका को दिल्ली हाई कोर्ट की ओर से खारिज करने के फैसले को चुनौती दी है। याचिका में कहा गया है कि रुजिरा बनर्जी ने ईडी के समन को जानबूझकर नजरअंदाज नहीं किया था। वो कोलकाता में जांच में शामिल होना चाहती थीं। याचिका में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट तय करे कि क्या ईडी का क्षेत्राधिकार देशभर में है कि वो किसी भी व्यक्ति को समन जारी कर सकती है।

उल्लेखनीय है कि 30 सितंबर 2021 को ईडी की याचिका पर पटियाला हाउस कोर्ट के चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट पंकज शर्मा ने रुजिरा बनर्जी को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया था। ईडी ने याचिका दायर कर रुजिरा के खिलाफ वारंट जारी करने की मांग की है। ईडी ने कहा है कि रुजिरा बनर्जी कोयला घोटाला मामले में पूछताछ के लिए पेश नहीं हो रही है।

Updated : 28 March 2022 7:48 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top