शहीदी दिवस समागम: पीएम मोदी ने कहा- नया भारत न डरता है, न रुकता है।

शहीदी दिवस समागम: पीएम मोदी ने कहा-  नया भारत न डरता है, न रुकता है।
X
कुरुक्षेत्र में मंगलवार का दिन ऐतिहासिक रहा। पीएम मोदी ने गुरु तेग बहादुर जी को समर्पित किताब और सिक्का जारी किया।

पीएम मोदी ने गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर समागम में हिस्सा लिया। किताब और विशेष सिक्का जारी कर बोले गुरु साहिब ने सत्य और न्याय के लिए प्राण तक दे दिए। हम न डरते हैं, न डराते हैं। शांति चाहते हैं, समझौता नहीं ऑपरेशन सिंदूर इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। नया भारत अब न डरता है, न रुकता है। देश के युवाओं, बच्चों और पूरे समाज को गुरुओं की सीख अपनाने का आह्वान किया।

ज्योतिसर अनुभव केंद्र और पंचजन्य शंख स्मारक का लोकार्पण

पीएम ने अनुभव केंद्र में महाभारत की कहानियां देखीं, पंचजन्य शंख स्मारक का शुभारंभ किया। ब्रह्मसरोवर पर संध्याकालीन आरती में भी शामिल हुए। पीएम मोदी ने युवाओं की चिंता जाहिर की नशे का अंधेरा समाज पर छाया है, यह लड़ाई समाज और सरकार दोनों की है। गुरु साहब की शिक्षा में समाधान है।




विरासत से गर्व: भारत न झुका है, न झुकेगा

पीएम ने कहा गुरुओं की सीख, उनकी परंपरा को राष्ट्रीय उत्सव बनाया। तीर्थ स्थलों को आधुनिक भारत से जोड़ा। अब भारत विश्व मंच पर आत्मगौरव से आगे बढ़ रहा है। पीएम बोले आज सुबह अयोध्या, अब गीता की नगरी कुरुक्षेत्र। पांच साल पहले राम मंदिर और करतारपुर कॉरिडोर पर ऐतिहासिक फैसले एक ही दिन आए थे। आज फिर श्रद्धा का संगम हो रहा है।

1984 दंगा पीड़ितों को नौकरी का ऐलान

हरियाणा के सीएम ने ऐलान किया 1984 दंगा पीड़ित परिवारों को नौकरी मिलेगी। गुरु गोबिंद सिंह, गुरु नानक से जुड़े आयोजनों-स्थलों का विस्तार, रक्तदान, मैराथन समेत बच्चों में प्रतियोगिता की जिम्मेदारी उठाई।

पीएम मोदी जमीन पर बैठे, माथा टेका

प्रदर्शनी देखी, लोगों से संवाद, और संगत के बीच जमीन पर बैठकर श्रद्धा प्रकट की। गुरु तेग बहादुर के बलिदान दिवस पर पीएम मोदी की उपस्थिति, नई योजनाओं का ऐलान और भारत की संस्कृति-शक्ति पर जोर तीर्थ नगरी कुरुक्षेत्र में अनुशासन, निष्ठा और नई चेतना का संदेश दे गया।

Tags

Next Story