सेवा भारती कोविड सेंटर में भजन पर जमकर झूमे कोरोना से स्वस्थ हुए भारत सारस्वत, देखें वीडियो
X
By - Swadesh News |16 May 2021 10:20 PM IST
Reading Time: ग्वालियर/वेब डेस्क। LNIPE परिसर में सेवा भर्ती द्वारा संचालित पंडित दीनदयाल उपाध्याय कोविड सेंटर के इस वीडियो में देख सकते हैं की कोरोना संक्रमित रहे लक्ष्मीगंज निवासी भारत सारस्वत स्वास्थ लाभ लेते हुए कोरोना नेगेटिव होकर ठीक होने की खुशी में भजन "राधा बरसाने में आ जइयो..." पर जमकर झूम उठे और कोविड सेंटर में भर्ती सभी मरीजों का भी हौंसला बढ़ाया और पॉजिटिव माहौल बनाने का प्रयास किया।
सेवा भारती द्वारा संचालित इस सेंटर में डॉक्टर और नर्स वहां भर्ती कोविड संक्रमित मरीज भाई-बहनों का मनोबल बढ़ा रहे हैं। स्वयंसेवक लगातार अच्छी व्यवस्था उपलब्ध कराकर हर संभव कोशिश कर रहे हैं कि उनकी हिम्मत और बुलंद हौसलों से स्वस्थ होने का विश्वास बना रहे। देखें वीडियो...
Next Story
