VIDEO: भारतीय क्रिकेटर ने पाकिस्तानी खिलाड़ी को लगाया गले, वीडियो वायरल होने पर भड़के फैंस, एक ही टीम से खेल रहे हैं मैच

भारतीय क्रिकेटर ने पाकिस्तानी खिलाड़ी को लगाया गले, वीडियो वायरल होने पर भड़के फैंस, एक ही टीम से खेल रहे हैं मैच
X

Ishan kishan and mohammad abbas viral video: टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन इस समय इंग्लैंड में क्रिकेट के नए सफर पर हैं। वे नॉटिंघमशायर काउंटी क्रिकेट क्लब की ओर से काउंटी चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे हैं। यॉर्कशायर के खिलाफ मैच की पहली पारी में उन्होंने 98 गेंदों पर 87 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं उनके ऑन-फील्ड सेलिब्रेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर कुछ फैन्स नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

दरअसल, विकेट गिरने के बाद ईशान किशन पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास को गले लगाते नजर आए जो इस मैच में उनके साथी हैं। यह दृश्य कुछ प्रशंसकों को परेशान कर गया और उन्होंने इस पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं।

ईशान किशन ने विकेट के पीछे लपका शानदार कैच

नॉटिंघमशायर की ओर से खेलते हुए टीम ने पहली पारी में दमदार बल्लेबाजी करते हुए 487 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में यॉर्कशायर की शुरुआत लड़खड़ा गई। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक यॉर्कशायर ने 3 विकेट खोकर 154 रन बना लिए हैं। पारी की पहली ही गेंद पर पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद अब्बास ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए एडम लीथ को विकेट के पीछे कैच आउट कराया। इस कैच को ईशान किशन ने शानदार ढंग से लपका, जो इस मुकाबले में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

भारत-पाक टकराव के बीच वीडियो हुआ वायरल

नॉटिंघमशायर के लिए खेलते हुए इशान किशन और मोहम्मद अब्बास के बीच पहली ही गेंद पर लिए गए विकेट का जश्न अब चर्चा में आ गया है। जैसे ही अब्बास ने एडम लिथ को आउट किया, विकेटकीपर इशान किशन ने खुशी में उन्हें गले लगा लिया। आमतौर पर क्रिकेट में यह एक आम नजारा होता है, लेकिन इस बार यह मुद्दा इसलिए बन गया क्योंकि कुछ दर्शक इसे भारत-पाकिस्तान के राजनीतिक रिश्तों के चश्मे से देखने लगे।

मोहम्मद अब्बास पाकिस्तान के खिलाड़ी हैं और वे नॉटिंघमशायर में ईशान किशन के साथ एक ही टीम का हिस्सा हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से क्रिकेटिंग रिश्ते ठप हैं। मुंबई हमले के बाद भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल से बाहर कर दिया था। दोनों देश अब केवल आईसीसी टूर्नामेंट्स में आमने-सामने होते हैं। ऐसे में इस वीडियो का वायरल होना स्वाभाविक था, क्योंकि इसमें एक दुर्लभ क्षण दिखाया गया है। इसमें दोनों देशों के खिलाड़ी एक साथ खेलते और जश्न मनाते नज़र आए।

ईशान - अब्बास का रिकॉर्ड

35 वर्षीय मोहम्मद अब्बास पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाजों में गिने जाते हैं। उन्होंने 27 टेस्ट मैचों में कुल 100 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं 3 वनडे में उन्हें केवल 1 विकेट मिला है। अब्बास का फर्स्ट क्लास करियर भी बेहद प्रभावशाली रहा है, जहां उन्होंने 195 मैचों में 791 विकेट चटकाए हैं। दूसरी तरफ भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तेजी से पहचान बनाई है।

हाल ही में उन्हें बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में C कैटेगरी में जगह मिली है। इससे पहले उन्हें पिछली लिस्ट से बाहर कर दिया गया था। ईशान ने भारत के लिए अब तक 2 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उनके नाम 78 रन हैं। वनडे फॉर्मेट में उन्होंने 27 मैचों में 933 रन बनाए हैं, जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है। टी20 में उन्होंने 32 मुकाबलों में 796 रन जोड़े हैं।

Tags

Next Story