CG NEWS: माओवादी हमले के पीड़ितों ने सीएम साय से की मुलाकात, नक्सल विरोधी अभियान को जारी रखने का किया अनुरोध

माओवादी हमले के पीड़ितों ने सीएम साय से की मुलाकात, नक्सल विरोधी अभियान को जारी रखने का किया अनुरोध
X

Naxal Attack Victims Meet CM Vishnu Deo Sai : रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सली हमले के पीड़ित लोगों ने गुरूवार को छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय से उनके आवास पर मुलाकात की और उन्हें बीजापुर के करेगुट्टा में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान को जारी रखने का अनुरोध करते हुए एक पत्र सौंपा है। इस दौरान छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री और डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी मौजूद रहे।

सुकमा, बीजापुर और कांकेर से आए नक्सल प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने कहा, "विभिन्न स्थानों से नक्सलवाद के शिकार लोग जो घायल हुए हैं या शरीर का कोई अंग खो चुके हैं, वे आज मुझसे अनुरोध कर रहे हैं कि छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर कर्रागुट्टा पहाड़ियों में चल रहा नक्सल अभियान जारी रहे।

सीएम साय ने आगे कहा कि, बहुत सी संस्थाएं और लोग इस अभियान को रोकना चाहते हैं। ये पीड़ित नक्सलवाद के कारण पीड़ित हैं। जो लोग इस अभियान को रोकने की कोशिश कर रहे हैं, वे इन लोगों से नहीं मिले। वे राज्यपाल से मिलकर यही अनुरोध करेंगे। जो लोग आज यहां आए हैं, वे सभी निर्दोष हैं। उनकी जिंदगी बर्बाद हो गई।

बता दें कि, बीते दिन बुधवार 30 अप्रैल को गृहमंत्री विजय शर्मा ने पत्रकार वार्ता का आयोजन कर नक्सल विरोधी अभियान को रोककर शांति वार्ता को लेकर सख्त नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा था कि, आज जब तेलंगाना वाले फंस रहे हैं तो पीड़ा जताई जा रही है, लेकिन जब छत्तीसगढ़ के आदिवासी मारे गए, तब किसी को पीड़ा नहीं हुई। राज्य में नक्सल मुठभेड़ों में अब तक 400 से ज्यादा नक्सली मारे जा चुके हैं, तब कोई वार्ता की बात नहीं कर रहा था।

गृहमंत्री विजय शर्मा ने शांति वार्ता का प्रस्ताव रखने वाले संगठनों पर सवाल उठाते हुए कहा, “आखिर ये लोग होते कौन हैं? कौन है ये लोग जो वार्ता की बात कर रहे हैं? दाल में जरूर कुछ काला है। नक्सली यह स्पष्ट करें कि उनकी तरफ से बातचीत के लिए कौन प्रतिनिधित्व करेगा।

गौरतलब है कि, बीते दिन 29 अप्रैल को तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री कल्वाकुंतला चंद्रशेखर राव (केसीआर) का एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। इसमें केसीआर तेलुगु में कह रहे थे कि माओवादियों के खिलाफ जो ऑपरेशन चलाया जा रहा है उसे रोक दिया जाए और नक्सलियों से शांतिवार्ता की जाए। इसके बाद बुधवार को गृहमंत्री और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने पत्रकार वार्ता की।


Tags

Next Story