Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > वाराणसी > वाराणसी : लहरतारा में तेज धमाके के साथ ढहा मकान, एक की मौत व तीन घायल

वाराणसी : लहरतारा में तेज धमाके के साथ ढहा मकान, एक की मौत व तीन घायल

वाराणसी : लहरतारा में तेज धमाके के साथ ढहा मकान, एक की मौत व तीन घायल
X

वाराणसी। मंड़ुवाडीह थाना क्षेत्र के लहरतारा में बुधवार को विस्फोट के बाद एक जर्जर मकान ढह गया। मलबे में दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य जख्मी हो गये। तेज आवाज और घायलों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए मौके पर एनडीआरएफ को बुलवाया। टीम ने त्वरित गति से घायलों को मलबे से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया।

लहरातारा स्थित फ्लाईओवर के नीचे रिंकू अपने घर में प्लास्टिक और स्टील के बर्तन की दुकान चलाते हैं। आज दोपहर में उनके मकान के किचन में रखा सिलेंडर तेज आवाज के साथ विस्फोट कर गया। धमाके में रिंकू के जर्जर मकान का छत ढह गया। मकान के मलबे में रिंकू, उसकी पत्नी, 1 साल की बेटी, भांजी और एक अन्य व्यक्ति दब गया। विस्फोट और मलबे में दबे लोगों की आवाज सुनकर मौके पर क्षेत्रीय लोग जुट गये। तब तक सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पुलिस पहुंच गई। एनडीआरएफ की मदद से घायलों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया जहां घायल मेवालाल (55 वर्ष) की मौत हो गई जबकि तीन घायलों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि रिंकू के घर में पटाखे का अवैध कारोबार भी होता था। आसपास के लोगों ने भी बताया कि धमाके के बाद बारूद की दुर्गंध आ रही थी। लोगों का कहना था कि धमाका सिलेंडर में नहीं बल्कि पटाखे में हुआ है। क्षेत्रीय पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

Updated : 24 Oct 2018 3:31 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top