UP ATS News: पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था वाराणसी का तुफैल, भारत की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी सूचनाएं साझा करने का आरोप

पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था वाराणसी का तुफैल, भारत की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी सूचनाएं साझा करने का आरोप
X

Pakistani spy arrested in varanasi ATS : उत्तर प्रदेश एटीएस ने वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिस पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप है। आरोपी दोषीपुरा इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि वह एक राष्ट्रविरोधी संगठन से जुड़कर भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त था और संवेदनशील सूचनाएं साझा कर रहा था।

मोबाइल और सिम के साथ आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जैतपुरा थाना क्षेत्र के दोषीपुरा निवासी मोहम्मद तुफैल को आदमपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान एटीएस को तुफैल के पास से उसका मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद हुआ है, जो जांच के लिए कब्जे में ले लिया गया है। टीम को शक है कि इन्हीं उपकरणों के जरिए वह पाकिस्तान से संपर्क में था और संवेदनशील जानकारी साझा कर रहा था।

पाकिस्तानी संगठनों से जुड़कर देश विरोधी गतिविधियों में था शामिल

आरोप है कि मोहम्मद तुफैल व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित राष्ट्रविरोधी संगठनों से जुड़ा हुआ था। वह भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को नुकसान पहुंचाने की नीयत से सक्रिय रूप से कार्य कर रहा था। एटीएस को मिली जानकारी के अनुसार तुफैल भारत की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान के मोबाइल नंबरों पर साझा कर रहा था।

एटीएस की कार्रवाई से मचा हड़कंप

तुफैल की गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद यूपी एटीएस की वाराणसी यूनिट ने सर्विलांस की मदद से उस पर निगरानी बढ़ा दी। जांच में सामने आया कि तुफैल पाकिस्तान के कई लोगों के सीधे संपर्क में था। वह व्हाट्सएप ग्रुपों में पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक के नेता मौलाना शाद रिजवी के भड़काऊ वीडियो साझा करता था।

इसके अलावा वह गजवा-ए-हिंद की तैयारी, बाबरी मस्जिद का बदला लेने और भारत में शरीयत लागू करने जैसे राष्ट्रविरोधी संदेश भी प्रसारित कर रहा था। एटीएस की इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।




देश के संवेदनशील स्थानों की जानकारी कर रहा था लीक

एटीएस की जांच में खुलासा हुआ कि तुफैल ने देश के कई संवेदनशील और महत्वपूर्ण स्थलों जैसे राजघाट, नमोघाट, ज्ञानवापी, काशी रेलवे स्टेशन, जामा मस्जिद, लाल किला और निजामुद्दीन औलिया से जुड़ी तस्वीरें और जानकारियां पाकिस्तान के मोबाइल नंबरों पर भेजी थीं।

इसके अलावा तुफैल ने पाकिस्तान द्वारा संचालित राष्ट्रविरोधी व्हाट्सएप ग्रुप्स के लिंक वाराणसी के अन्य कई लोगों को भी भेजे, ताकि उन्हें भी इन गतिविधियों में शामिल किया जा सके। इस गंभीर मामले को देखते हुए लखनऊ स्थित एटीएस थाने में तुफैल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Tags

Next Story