Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > वाराणसी > भाकियू ने गन्ना भुगतान न होने पर गन्ना मंत्री का फूंका पुतला

भाकियू ने गन्ना भुगतान न होने पर गन्ना मंत्री का फूंका पुतला

चीनी मिल गेट पर किया धरना प्रदर्शन, तहसील दार को दिया ज्ञापन, मिल की पेराई क्षमता बढ़ाने की की मांग

भाकियू ने गन्ना भुगतान न होने पर गन्ना मंत्री का फूंका पुतला
X

पीलीभीत। गन्ने का भुगतान न मिलने पर भाकियू ने पूरनपुर चीनी मिल गेट पर किया गया धरना प्रदर्शन, गन्ना मंत्री का फूंका पुतला मुख्यमंत्री के नाम पूरनपुर तहसीलदार को पेराई क्षमता बढ़ाने सहित कई मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन।

बुधवार को जनपद के तहसील पूरनपुर क्षेत्र की सहकारी चीनी मिल गेट पर भारतीय किसान यूनियन (अरा०) के बैनर तले किसानों ने चीनी मिल के द्वारा सत्र के शुरू से लेकर आज तक का किसानों का गन्ना का भुगतान ना होने के कारण धरना प्रदर्शन करते हुए गन्ना मंत्री का पुतला फूंका संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनजीत सिंह ने कहा सहकारी चीनी मिल द्वारा किसानों का शुरुआती दौर से लेकर आज तक का भुगतान ना करने के कारण किसान पर आर्थिक वजन बढ़ता जा रहा है बैंकों में उस पर ब्याज भी बढ़ रहा है बैंक किसान की आरसी जारी कर रहे हैं इस तरह से किसानों पर दोहरी मार पड़ रही है जिससे किसान परेशान है चीनी मिल को शीघ्र ही किसानों का गन्ने का भुगतान कर देना चाहिए किसान अपनी अगली साल की बुवाई की तैयारी कर सके। संगठन के पदाधिकारियों ने तहसीलदार पूरनपुर विवेक मिश्रा को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा जिसमें संगठन ने चीनी मिल की पेराई क्षमता बढ़ाने, कई वर्षों से चीनी मिल में जमे हुए अधिकारियों का ट्रांसफर, एवं किसानों का गन्ना भुगतान की बात कही धरना प्रदर्शन में मनजीत सिंह, लालू मिश्रा, सतपाल वर्मा, स्वराज सिंह, चेतन मिश्रा, रामगोपाल श्री राम कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Updated : 25 Feb 2021 12:08 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh News

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top