बरेका के रोहित ने ताइपेई में 74.42 मीटर भाला फेंक रचा इतिहास: ताइवान एथलेटिक्स ओपन 2025 में भारत का स्वर्णिम प्रदर्शन…

वाराणसी। भारत के एथलेटिक्स क्षेत्र में एक और गौरवशाली अध्याय जुड़ गया है। 7 व 8 जून को ताइपेई (ताइवान) में आयोजित प्रतिष्ठित ताइवान एथलेटिक्स ओपन 2025 के अंतिम दिन भारतीय एथलीट रोहित यादव ने पुरुषों की भाला फेंक प्रतियोगिता में 74.42 मीटर की दूरी तय कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
रोहित वर्तमान में बनारस रेल इंजन कारखाना में विद्युत विभाग में कार्यालय अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। रोहित ने यह अद्भुत प्रदर्शन करके न केवल भारत का तिरंगा गर्व से लहराया बल्कि भारतीय रेलवे और बरेका की खेल प्रतिभा को अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक बार फिर प्रमाणित किया।
प्रतियोगिता का आयोजन 7-8 जून 2025 के दौरान ताइपेई ताइवान में हुआ। जिसमें एशिया भर के शीर्ष खिलाड़ियों ने भाग लिया। रोहित यादव की यह उपलब्धि भारतीय खेल इतिहास में एक और कीर्तिमान है और यह आगामी अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के लिए भारत की तैयारियों को भी दर्शाती है।
रोहित की इस उपलब्धि पर बरेका के महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर सह बरेका खेलकूद संघ के अध्यक्ष एस.के. श्रीवास्तव, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर उत्पादन एवं विपणन सह महासचिव सुनील कुमार,उप महाप्रबंधक अनुज कटियार,वरिष्ठ खेल अधिकारी बहादुर प्रसाद एवं जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार सहित प्रशिक्षकों, खिलाड़ियों एवं रेल परिवार ने रोहित यादव को हार्दिक बधाई दी।
बरेका महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि रोहित की यह जीत मेक इन इंडिया के साथ-साथ चैम्पियन्स फ्रॉम इंडिया की अवधारणा को भी साकार करती है।