Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > वाराणसी > योग करने से मनुष्य के मन में आते हैं अच्छे विचार : बाबा रामदेव

योग करने से मनुष्य के मन में आते हैं अच्छे विचार : बाबा रामदेव

बाबा रामदेव ने वाराणसी योग शिविर में भाग लिया

योग करने से मनुष्य के मन में आते हैं अच्छे विचार : बाबा रामदेव
X

वाराणसी। योग गुरु बाबा रामदेव ने रविवार को पिंडरा तहसील के बरजीगांव स्थित निजी स्कूल के परिसर में आयोजित योग शिविर में लोगों को नियमित योग करने के लिए जागरूक किया। योग गुरु ने कहा कि योग करने से मनुष्य के मन में अच्छे विचार आते हैं। इसलिए हर मनुष्य को प्रतिदिन योग करना चाहिए। वर्तमान दौर की जीवन शैली के कारण लोगों को बीमारियों ने घेर लिया है। ऐसे में घातक बीमारियों से बचने का योग ही एक मात्र उपाय है।

शिविर में उन्होंने सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, दंड बैठक, सूक्ष्म व्यायाम का अभ्यास लोगों को कराया और खुद करके दिखाया। योग शिविर में पूर्व आईएएस एमपी सिंह के काव्य संग्रह का विमोचन करने के बाद बाबा रामदेव ने स्कूल परिसर में योग भवन का शिलान्यास किया। इसके पहले बाबा रामदेव के योग शिविर में शामिल होने के लिए शहर और आसपास के गांवों से लोग अलसुबह ही पहुंचने लगे। बाबा रामदेव के मंच पर आते ही लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके पहले रात्रि प्रवास के लिए शनिवार शाम बरजी गांव में पहुंचे बाबा रामदेव ने कहा कि गांव के लोगों को योग से जोड़ना और उन्हें उसके महत्व के बारे में जागरूक करने के लिए यहां शिविर का आयोजन किया जा रहा है। पतंजलि योगपीठ से जुड़े पदाधिकारियों और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों से भी बाबा रामदेव ने बातचीत की।

Updated : 24 April 2022 10:34 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top