Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > अन्य > दिल्ली से गिरफ्तार हुए आतंकी का गांव सील, किसी के भी बाहर जाने पर रोक

दिल्ली से गिरफ्तार हुए आतंकी का गांव सील, किसी के भी बाहर जाने पर रोक

दिल्ली से गिरफ्तार हुए आतंकी का गांव सील, किसी के भी बाहर जाने पर रोक
X

बलरामपुर। दिल्ली में आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी अबू युसूफ की गिरफ्तारी के बाद यूपी के सभी जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने पूरे प्रदेश में अतिरिक्त सुरक्षा बरतने के निर्देश भी दिए हैं। संदिग्ध आतंकी यूपी के बलरामपुर जिले के उतरौला कोतवाली क्षेत्र के बढ़या भैसाही गांव का रहने वाला है। वहां एटीएएस की टीम पहुंच गई है।

सूत्रों के मुताबिक गांव में कई थानों की पुलिस भेजी गई है। पूरे गांव को सील कर दिया गया है। ग्रामीणों के गांव से बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई है। साथ ही गांव में मीडिया कर्मियों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है। हालांकि पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा इस मामले पर कुछ भी बयान नहीं दिया है वहीं गांव में तैनात पुलिसकर्मी भी कुछ बताने से इंकार कर रहे हैं। गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी अबू युसूफ से दिल्ली पुलिस, यूपी एटीएस और केंद्रीय एजेंसियों की टीम पूछताछ कर रही है।

Updated : 22 Aug 2020 10:34 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top