पढ़ने को नहीं था एक भी बच्चा, जनपद में संचालित 16 मदरसा बंद

पढ़ने को नहीं था एक भी बच्चा, जनपद में संचालित 16 मदरसा बंद
X
20 और मदरसों पर लटकी तलवार, यू-डायस पोर्टल पर फ ीडिंग से खुला मामला

झांसी। जनपद में संचालित 16 मदरसों को बंद कर दिया गया है। क्योंकि इन मदरसों में पढ़ने के लिए एक भी बच्चा नहीं है। इनकी मान्यता रद्द करने के लिए प्रदेश सरकार को पत्र लिखा गया है। इसके अलावा 20 और मदरसों पर तलवार लटकी है। इन मदरसों को यू-डायस पोर्टल से बाहर करने को कहा गया है। मदरसा में पढ़ रहे बच्चों की ऑनलाइन फीडिंग से इस मामले का खुलासा हुआ है। ये 36 मदरसा बगैर बच्चों के संचालित हो रहे थे। इनमें फर्जी तौर पर प्रवेश दिखाया जा रहा था।

जिले में 333 मान्यता प्राप्त मदरसों का संचालन किया जा रहा है और इसमें अधिकतर मान्यता प्राप्त मदरसा है। शासन के आदेश पर अनुदानित व मान्यता प्राप्त मदरसों में शिक्षा लेने वाले सभी बच्चों की यू-डायस पोर्टल पर ऑनलाइन फीडिंग की जा रही है। बच्चों का डेटा यू-डायस पोर्टल पर अपलोड करने के लिए बच्चों व अभिभावकों का आधार नंबर लिंक किया जाता है। इससे एक से अधिक शिक्षण संस्थान में अध्ययन करने वाले बच्चे किसी एक शिक्षण संस्थान से बाहर हो जाते हैं। मदरसों में पढ़ने वाले बच्चे फीडिंग के दौरान दूसरे स्कूल में पढ़ते मिले। इससे मदरसों में चल रहा फर्जीबाड़ा भी सामने आ गया। इससे मदरसों की मान्यता भी संकट में आ गई है। जनपद में ऐसे 37 मदरसे सामने आए हैं, जिनमें से 16 मदरसों को बंद करने की सूचना दी गई है। इसका सर्वे कार्य 15 जुलाई तक चलना है। इस सर्वे के बाद और भी मदरसों पर कार्यवाही की सम्भावना है।

इधर, बच्चों की ऑनलाइन फीडिंग के बाद मदरसों में पढ़ने वालों बच्चों की संख्या कम हुई है। पिछले वर्ष तक जनपद के 333 मदरसों में 15 हजार बच्चों का नामांकन था। इस वर्ष बच्चों की संख्या लगभग 8 हजार ही रह गई है। इन मदरसों में से 225 मदरसों को आधुनिकीकरण योजना में चयनित किया गया है, जहां कम्प्यूटर के साथ विज्ञान व गणित की पढ़ाई कराई जाती है। इन मदरसों में 3-3 शिक्षकों को सरकार की ओर से मानदेय दिया जाता है।

इन मदसरों पर हुई कार्रवाई

ऑनलाइन फीडिंग के बाद मदरसों में बच्चों की संख्या शून्य होने पर इनकी मान्यता वापस लेकर इन्हें बंद कर दिया गया है। इसमें महानगर के 14 तथा 2 मऊरानीपुर के हैं। झांसी के मौलाना गुलाम अहमद निस्वाँ बालिका कॉलेज, अंजुमन इस्लामिया दारुल उलूम कादरिया रज़ाई मुस्तफा, अंजुमन इस्लामिया दारुल उलूम कादरिया राज़ई मुस्तफा निस्वां, डॉ. कलाम अरेबिक कॉलेज, इन्फ्रा अरेबिक स्कूल, इस्लामिया अरेबिक, जमेतुल रैन, इस्लामिया रहबर निस्वाँ कॉलेज, मदरसा इमाम अहमद रज़ा खान अरेबिक निस्वाँ कॉलेज, मदरसा इस्लामिया अहले सुन्नत, मकतब हस्नत बड़ी मस्जिद, मकताब रज्जाब अली मेमोरियल, एसके पब्लिक स्कूल, एसके पब्लिक स्कूल निस्वां तथा मऊरानीपुर के मकताब ख्वाजा गरीब नमाज, मकताब ख्वाजा गरीब नवाज निस्वाँ शामिल हैं।

Next Story