Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > अन्य > पंचायत चुनाव में मृत शिक्षक व शिक्षामित्रों के आश्रितों को 50-50 हजार देंगे सूर्यभान सिंह

पंचायत चुनाव में मृत शिक्षक व शिक्षामित्रों के आश्रितों को 50-50 हजार देंगे सूर्यभान सिंह

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव ड्यूटी करने या फिर चुनाव के दौरान कोरोना से संक्रमित होकर दिवंगत हुए शिक्षक, शिक्षा मित्र व अनुदेशक के परिजनों को सपा नेता व समाजसेवी सूर्यभान सिंह ने 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है।

पंचायत चुनाव में मृत शिक्षक व शिक्षामित्रों के आश्रितों को 50-50 हजार देंगे सूर्यभान सिंह
X

बलिया: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव ड्यूटी करने या फिर चुनाव के दौरान कोरोना से संक्रमित होकर दिवंगत हुए शिक्षक, शिक्षा मित्र व अनुदेशक के परिजनों को सपा नेता व समाजसेवी सूर्यभान सिंह ने 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है। सपा नेता ने इसकी घोषणा गृह गांव जयप्रकाश नारायण की धरती से की।

उन्होंने बताया कि विषम परिस्थिति में भी शिक्षा के मंदिर में अलख जगाने वाले गुरुजनों ने चुनाव ड्यूटी कर यह साबित किया कि परिस्थिति चाहे जो हो, समाज व देश के प्रति उनकी भावना सच्ची हैं। चुनाव ड्यूटी के दौरान कोरोना से संक्रमित होकर कई शिक्षक, शिक्षा मित्र व अनुदेशक साथी असमय दुनिया छोड़ चले गये। ऐसे में समाज के जागरूक व सक्षम लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि इन कोरोना महायोद्धाओं के आश्रितों को आर्थिक सहायता दी जाए।

उन्होंने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर निर्णय लिया हूं कि बैरिया विधान सभा क्षेत्र के स्कूलों में तैनात जिन गुरुजनों ने जान गंवाई है, उनके आश्रितों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद दूं। जानकारी के लिए बैरिया व मुरलीछपरा के खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश कुमार राय से चुनाव ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमण के चलते दिवंगत गुरुजनों की सूची मांगी गई है। सूची उपलब्ध होते ही सहायता का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि पैसों से किसी के जीवन की कीमत नहीं लगाई जा सकती, लेकिन मेरी सोच है कि इस वित्तीय सहायता से उनके परिवार को कुछ मदद अवश्य मिलेगी।

Updated : 21 May 2021 1:02 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Lucknow

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top