Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > अन्य > सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने करहल सीट से भरा नामांकन, कहा- ये देश का चुनाव है

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने करहल सीट से भरा नामांकन, कहा- ये देश का चुनाव है

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने करहल सीट से भरा नामांकन, कहा- ये देश का चुनाव है
X

लखनऊ। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को मैनपुरी जिले के करहल विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के लिए अखिलेश रविवार शाम को ही इटावा जिले के सैफई स्थित अपने पैतृक गांव पहुंच गए थे।

उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश का चुनाव देश का चुनाव है, ऐतिहासिक परिवर्तन के साथ-साथ उत्तर प्रदेश खुशहाली के रास्ते पर जाएगा। जो लोग लगातार नकारात्मक राजनीति कर रहे हैं उनको यहां की जनता सबक सीखाने का काम करेगी। अब तक आई सूची में उनके ऐसे 99 प्रत्याशी हैं जिन पर आपराधिक मामले हैं, मैं भाजपा से कहूंगा कि ये 99 ठीक नहीं लग रहा है 100 के पार जाओगे तो सबकी जानकारी में आएगा कि तुमने कितने आपराधिक मुकदमे वालों को टिकट दिया है।

अखिलेश नामांकन के लिए सैफई से जिस विजय रथ से मैनपुरी पहुंचे उसकी पहले हनुमान मंदिर में विधिवत पूजा की गई। इसके बाद अखिलेश इस गुलाबी रंग के विजय रथ पर सवार होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान उनके साथ राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव, पूर्व सांसद तेजप्रताप सिंह यादव, करहल के विधायक सोबरन सिंह यादव और अन्य नेता मौजूद रहे। नामांकन के बाद अखिलेश पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से मिले और उनसे चुनाव में जुट जाने की अपील की।

प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मंगलवार को नामांकन का आखिरी दिन होगा। इसको देखते हुए सोमवार को कई अन्य उम्मीदवार भी नामांकन दाखिल करने कलेक्ट्रेट पहुंचे। तीसरे चरण में मैनपुरी, कासगंज, हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, फर्रूखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर जिलों की 59 सीटों पर मतदान 20 फरवरी को होगा।

Updated : 2 Feb 2022 10:44 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top