Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > अन्य > अमेठी: कहीं एक वोट से दी मात, तो कहीं जीत से कोसों दूर रहे कई प्रत्याशी

अमेठी: कहीं एक वोट से दी मात, तो कहीं जीत से कोसों दूर रहे कई प्रत्याशी

सुबह सात बजे से ही प्रत्याशियों व एजेंटों की कतार मतदान केंद्रों के बाहर लगनी शुरू हो गई थी। इस दौरान पुलिस कर्मियों के लिए मतदान केंद्रों पर कोविड प्रोटोकाल का पालन कराना सबसे बड़ी चुनौती बना रहा। मतगणना के बाद विभिन्न पदों के प्रत्याशी विजयी घोषित किए गए।

अमेठी: कहीं एक वोट से दी मात, तो कहीं जीत से कोसों दूर रहे कई प्रत्याशी
X

अमेठी:जिले में कोरोना की दूसरी लहर के बीच ग्राम पंचायतों की मतगणना रविवार सुबह आठ बजे से शुरू हो गई। सुबह सात बजे से ही प्रत्याशियों व एजेंटों की कतार मतदान केंद्रों के बाहर लगनी शुरू हो गई थी। इस दौरान पुलिस कर्मियों के लिए मतदान केंद्रों पर कोविड प्रोटोकाल का पालन कराना सबसे बड़ी चुनौती बना रहा। मतगणना के बाद विभिन्न पदों के प्रत्याशी विजयी घोषित किए गए।

जिले के मुसाफिरखाना विकासखंड के ग्राम पँचायत रंजीतपुर से प्रधान पद के प्रत्याशी त्रिभुवन ने जीत दर्ज की है। उन्होंने 362 मत प्राप्त कर 61 वोट से जीत दर्ज की है,जबकि उनके निकटतम प्रत्याशी राम केवल को 301 मत मिले। त्रिभुवन के जीत की घोषणा होते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने कोविड-19 का पालन करते हुए जमकर खुशियां मनाई। जीत के बाद त्रिभुवन के मतदान अभिकर्ता रहे अरुण मिश्र ने कहा कि यह जनता जनार्दन की जीत है। निश्चित रूप से हमारे आगे आने वाले समय में हमारे ग्राम पंचायत में जो विकास के कार्य नहीं हो पाए हैं, उनको पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। हमारी प्राथमिकताओं में सड़क

जल और विकास कार्यो को बढ़ावा देना रहेगा। अरुण ने कहा कि जनता से अपार स्नेह और आशीर्वाद मिला है। हम हृदय से अपने ग्राम पंचायत की जनता का आभार व्यक्त करता हूं,और यह विश्वास दिलाते हैं कि जिस उम्मीद के साथ जनता ने आशीर्वाद दिया है, उसका हम सब मिलकर कर्ज अदा करेंगे। तो वही जानकारी के मुताबिक औरंगाबाद ग्राम पंचायत में नाहिद पत्नी मो आलम खां ने 501 मत पाकर अपने निकटतम मोईन को मात्र एक वोट शिकस्त दी। बता दे कि मतगणना कोरोना प्रोटोकाल के तहत कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई।

Updated : 2 May 2021 2:35 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Lucknow

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top