छह अंतर्राज्यीय ट्रैक्टर चोर गिरफ्तार, 10 टै्रक्टर बरामद
मथुरा। हाईवे पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने अंतर्राज्जीय 6 शातिर ट्रैक्टर चोरों को चोरी के 10 ट्रैक्टर के अलावा ट्रैक्टरों के नम्बर बदलने वाले उपकरण सहित गिरफ्तार किया है। गुरुवार को पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि हाईवे पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने गणेशरा नाले के समीप से चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर 6 अंतर्राज्जीय ट्रैक्टर मानवेन्द्र उर्फ मानी जाट पुत्र दामोदर निवासी ग्राम लोरहिया पट्टी थाना मगोर्रा भगत सिंह जाट पुत्र छिदी निवासी ग्राम हसनपुर थाना नौहझील सुनील कुमार वाल्मीकि पुत्र भागराम निवासी खमा खाती आरे वाला चौक थाना फतेहाबाद शहर जनपद फतेहाबाद हरियाणा समीर मसीह उर्फ टूडू पुत्र कमर मसीह निवासी पुराना बस स्टैण्ड पुरानी राधा स्वामी सत्संग घर वाली गली लाजपत नगर थाना फतेहाबाद शहर जनपद फतेहाबाद हरियाणा छिन्दर छिन्दा पत्र जरनैल सिंह निवासी सेसन थाना जरहे जनपद भरतपुर राजस्थान इरशाद पुत्र इस्सर निवासी सेसन थाना जुरहेर जनपद भरतपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से चोरी के 10 ट्रैक्टर 1,52,000 नगदी एक बोलेरो टीयूवी कार बरामद की है। पूछताछ में शातिर चोरों ने बताया कि अलग अलग राज्यों-जनपदों से ट्रैक्टर चोरी करते हैं तथा चोरी किये ट्रैक्टरों के चैसिस नंम्बर व इंजन नम्बरों को छैनी व हथोड़े के माध्यम से गोद कर इंजन नम्बर व चैसिस नम्बर को बदल कर भोले भाले किसानों को बेचकर उनसे प्राप्त धन से अपना व अपने परिवारीजनों का पालन पोषण करते हैं।