Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > अन्य > शिव पार्वती के विवाह का कार्ड वायरल, क्षेत्र में चर्चा का विषय

शिव पार्वती के विवाह का कार्ड वायरल, क्षेत्र में चर्चा का विषय

शिव पार्वती के विवाह का कार्ड वायरल, क्षेत्र में चर्चा का विषय
X

गोरखपुर। सोशल मीडिया पर एक बहुत ही दिलचस्प आमंत्रण पत्र वायरल हुआ है। यह आमंत्रण पत्र शिव पार्वती विवाह का है। 11 मार्च को शिवरात्रि का पर्व है। हिंदू मान्यता के अनुसार इस दिन शिव और पार्वती का विवाह हुआ है। शिव और पार्वती के विवाह का आमंत्रण पत्र सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। यह आमंत्रण पत्र बड़ा ही अनूठा है। इसमें वैवाहिक आमंत्रण पत्र को बड़े ही करीने से बनाया गया है। आमंत्रण पत्र के सबसे ऊपर शुभ विवाह अंकित है। उसके नीचे वक्रतुण्ड महाकाय सूर्य कोटी समप्रभा निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्व-कार्येशु सर्वदा। गणेश मंत्र की लाइन है। उसके बाद बड़े सुंदर ही तरीके से शिव संग पार्वती अंकित है।

विवाह का मांगलिक कार्यक्रम मंगलवार को मंडप पूजन, 10 मार्च बुधवार को हरिद्रलेपन एवं संगीत कार्यक्रम और 11 मार्च गुरुवार को शुभ विवाह है। दर्शनाभिलाषी के रूप में लक्ष्मी ,सरस्वती, गणेश, कार्तिक एवं अन्य 33 कोटि देवी देवता है। विनीत श्री दुर्गा देवी हैं। हल्दी है चंदन है रिश्तो का बंधन है हमारे माता-पिता के शादी में आपका अभिनंदन है। यह बाल मनुहार गणेश और कार्तिक का है। आमंत्रण पत्र में बारात के शिव मंदिर से चलकर पार्वती मंदिर पहुंचने का उल्लेख है। यह आमंत्रण पत्र कौतूहल का विषय बना हुआ है। कुछ लोग इसे पढ़कर रोमांचित हो रहे है। तो कुछ लोग इसे धार्मिक श्रद्धा बता रहा है।

Updated : 9 March 2021 11:45 PM GMT
author-thhumb

Swadesh News

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top