Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > अन्य > बाराबंकी: कोरोना पीड़ितों को ऑक्सीजन-प्लाज्मा मुहैया कराएगी सेवा भारती

बाराबंकी: कोरोना पीड़ितों को ऑक्सीजन-प्लाज्मा मुहैया कराएगी सेवा भारती

संगठन ने नगर के सरस्वती विद्या मंदिर स्थित आइसोलेशन केंद्र पर दो ऑक्सीजन कंसेंट्रटर भी उपलब्ध करा दिए गए हैं। आवश्यकता पड़ने पर प्लाज्मा दान करने की व्यवस्था भी की गई है।

बाराबंकी: कोरोना पीड़ितों को ऑक्सीजन-प्लाज्मा मुहैया कराएगी सेवा भारती
X

बाराबंकी: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का अनुसांगिक संगठन सेवा भारती ने कोरोना काल में जरूरतमंदों को ऑक्सीजन और प्लाज्मा भी मुहैया कराने की योजना को पूरा करने में जुटी है। संगठन ने नगर के सरस्वती विद्या मंदिर स्थित आइसोलेशन केंद्र पर दो ऑक्सीजन कंसेंट्रटर भी उपलब्ध करा दिए गए हैं। आवश्यकता पड़ने पर प्लाज्मा दान करने की व्यवस्था भी की गई है।

जनपद के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती मरीजों एवं उनके तीमारदारों को लॉकडाउन के चलते भोजन की समस्या से दो चार होना पड़ रहा था। इसके लिए आरएसएस के कार्यकर्ता गत 20 दिनों से नियमित निःशुल्क भोजन एवं आयुर्वेदिक काढ़ा मुहैया करा रहे हैं। भोजन सभी अस्पतालों में समय से पहुंचे इसके लिए कार्यकर्ताओं की कई टोलियां बनाई गई हैं। महिला अस्पताल, जिला अस्पताल, मेयो, हिन्द और शेरवुड के कोविड अस्पतालों में जरूरतमन्दों को नियमित भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ ही सभी को वैक्सीनशन कराने हेतु जागरूक भी किया जा रहा है।

नगर के महिला सहित अन्य अस्पतालों में शुक्रवार को स्वयंसेवकों की टोलियों ने भोजन वितरण किया। जिला कार्यवाह सुधीर ने बताया कि प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं की देखरेख में ताजा और पौष्टिक भोजन तैयार करके उसकी पैकेजिंग की जाती है। प्रतिदिन ढाई सौ से अधिक पैकेट तैयार करके विभिन्न अस्पतालों में पहुंचाया जा रहा है। मौके पर जिला प्रचारक कृष्ण कुमार, पारितोष, आशुतोष, आदर्श, अमन, शुशांत,सोनू, हर्षित एवं सूर्यांश उपस्थित रहे।

Updated : 28 May 2021 12:36 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Lucknow

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top