Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > अन्य > सर्राफ लूट और हत्याकांड : पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मुख्य आरोपियों को पकड़ा

सर्राफ लूट और हत्याकांड : पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मुख्य आरोपियों को पकड़ा

सर्राफ लूट और हत्याकांड : पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मुख्य आरोपियों को पकड़ा
X

आरोपितों के पास से चार सौ ग्राम सोना, चांदी और 25 लाख नकद बरामद

तमंचा, कारतूस के साथ वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल पकड़ी

पनवाड़ी। बहुचर्चित सर्राफा व्यापारी लूट हत्याकांड के वांछित दो बदमाशों से बुधवार सुबह पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने दो बदमाशों को गोली मारकर पकड़ लिया। जबकि तीन अन्य बदमाशों को वाहन चेकिंग के दौरान दबोचा है। गोली लगने से बदमाश पिता-पुत्र घायल है,जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। इनके पास से लूट के आभूषण, 25 लाख रुपए नगद,तमंचे कारतूस और मोबाइल बरामद हुए है। इसी मामले के तीन बदमाशों को चार दिन पूर्व पुलिस पहले ही मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है और अब पांच और बदमाशों को पुलिस ने पकड़ने में कामयाबी हासिल कर ली।

आपको बता दें कि जनपद के पनवाड़ी थाना कस्बा में बीती 25 जनवरी की शाम सर्राफा व्यवसायी अजयकांत सोनी की सशस्त्र बदमाशों ने सोने चांदी के आभूषण लूटकर गोली मार कर हत्या करती थी। इस मामले में पुलिस ने चार दिन पूर्व तीन अभियुक्तों को मुठभेड़ के बाद पकड़ा था। जिसमें स्वाट, सर्विलांस सहित जनपद की अन्य पुलिस टीमों द्वारा मुठभेड़ कर व्यापारी लूट हत्याकांड मुख्य अभियुक्त सईद, उसके पिता हमीद और आनंद प्रजापति को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिनके पास से लूट के आभूषण, नगदी, मोबाइल, अवैध तमंचे बरामद हुए थे। इस मामले में पुलिस फरार चल रहे अन्य अभियुक्तों की तलाश में जुटी हुई थी। इस दरमियान पुलिस को सूचना मिली की व्यापारी हत्याकांड को अंजाम देने वाले वांछित अभियुक्त लूट के आभूषण लेकर जा रहे है जिस पर पुलिस टीम ने जमाला तिराहे पर नाकेबंदी कर दी तभी बाइक सवार दोनो बदमाश अचानक निकलें तभी पुलिस के रोकने पर दोनो ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया जिस पर पुलिस ने बदमाशों पर जवाबी कार्यवाही करते हुई दोनो को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल हुए बदमाश रिश्ते में पिता- पुत्र हैं। दोनो ही बदमाशों के पैर में गोली लगी है। पकड़े गए दोनों बदमाशों के नाम नईम और शकूर हैं। जो मध्य प्रदेश के दतिया के रहने वाले हैं। पूछताछ में अन्य आरोपियों के भागने की जानकारी लगने पर पुलिस ने राठ रोड पर संदिग्ध बाइक ने तीन सवार को भागते देख पुलिस ने उन्हें भी पकड़ा है। पकड़े गए आरोपियों में शकूर का दूसरा पुत्र नदीम सहित याकूब और लूट का आभूषण खरीदने वाले अमित सोनी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस गिरफ्त में आए सभी आरोपी मध्यप्रदेश के रहने वाले है। जिसमे शकूर मध्यप्रदेश का हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है जो पुलिस से बचने के लिए महोबा के पनवाड़ी कस्बे में अपने रिश्तेदारों के यहां रहकर वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता बताती है कि पकड़े गए बदमाशों के पास से 400 ग्राम सोना और 8 किलोग्राम चांदी के आभूषण और 25 लाख रुपए बरामद हुए हैं। इसके अलावा तीन अदद तमंचा कारतूस भी बरामद किए गए। आपको बता दें कि व्यापारी अजयकांत सोनी हत्याकांड मामले में चूड़ी बेचने वाला हमीद और उसका पुत्र सईद मुख्य आरोपी अपने एक साथी आनंद प्रजापति के साथ चार दिन पहले ही पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हो चुके हैं। मुख्य आरोपी हमीद और उसका पुत्र सईद मृतक व्यापारी की दुकान के पास ही चूड़ी कंगन बेचने का काम करते है और इन्होंने ही जल्दी अमीर बनने की चाह में अपने रिश्तेदार मध्यप्रदेश के दतिया निवासी पिता शकूर और उसके दो पुत्र नईम,नदीम सहित अन्य ने व्यापारी अजयकांत सोनी लूट हत्या की जघन्य वारदात को अंजाम दिया था। जिसमे पुलिस ने चार दिन पूर्व हमीद,सईद और आनंद प्रजापति को मुठभेड़ कर गिरफ्तार किया था और आज इस मामले के दो अभियुक्त पिता पुत्र शकूर और नईम को भी पुलिस ने ऑपरेशन लगड़ा के तहत गोली मारकर कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया हैं।

Updated : 14 Feb 2024 8:33 PM GMT
author-thhumb

City Desk

Web Journalist www.swadeshnews.in


Next Story
Top