Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > अन्य > रेलवे शुरू करेगा त्योहार स्पेशल ट्रेनें, देखें शेड्यूल

रेलवे शुरू करेगा त्योहार स्पेशल ट्रेनें, देखें शेड्यूल

रेलवे शुरू करेगा त्योहार स्पेशल ट्रेनें, देखें शेड्यूल
X

प्रयागराज। रेल प्रशासन द्वारा त्योहार विशेष गाड़ियों का संचालन करने का निर्णय लिया गया है। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. शिवम शर्मा के अनुसार 03695-03696 राजगीर-आनन्द विहार टर्मिनल त्योहार विशेष गाड़ी में राजगीर से 13 एवं 16 नवम्बर को तथा आनन्द विहार टर्मिनल से 14 और 17 नवम्बर को चलेगी। इस गाड़ी संरचना में सामान्य श्रेणी 18, एसएलआरडी के दो डिब्बे होंगे।

इसी प्रकार 03697-03698 राजगीर-आनन्द विहार टर्मिनल त्योहार विशेष गाड़ी राजगीर से 12, 15 और 18 नवम्बर को तथा आनन्द विहार टर्मिनल से 13, 16 और 19 नवम्बर को चलेगी। इस गाड़ी संरचना में एसी तृतीय श्रेणी 02, एसी द्वितीय सह तृतीय श्रेणी 01, स्लीपर श्रेणी 06, सामान्य श्रेणी 12, एसएलआरडी के दो डिब्बे होंगे। गाड़ी 01683-01684 पटना जंक्शन-आनन्द विहार टर्मिनल गति शक्ति आरक्षित सुपरफास्ट त्योहार विशेष एक्सप्रेस गाड़ी पटना जंक्शन से 12, 14, 16 और 18 नवम्बर को तथा आनन्द विहार टर्मिनल से 13, 15 और 17 नवम्बर को चलेगी। इस गाड़ी संरचना में एसी इकॉनमी कोच 20, एसएलआर के दो डिब्बे होंगे।

सीपीआरओ के मुताबिक रेल प्रशासन द्वारा त्योहार विशेष गाड़ियों की संचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है। जिसके अंतर्गत 03381-03382 पटना-पुणे छठ पूजा त्योहार विशेष गाड़ी 03381 पटना से शुक्रवार 19 नवम्बर को तथा 03382 पुणे से रविवार 21 नवम्बर को तथा 05297-05298 बरौनी-लोकमान्य तिलक (ट.) छठ पूजा त्योहार विशेष गाड़ी 05297 बरौनी से शनिवार 20 नवम्बर को एवं 05298 लोकमान्य तिलक (ट.) से सोमवार 22 नवम्बर को चलेगी।

Updated : 12 Nov 2021 8:57 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top