Home > राज्य > मध्यप्रदेश > अन्य > लोकप्रिय कांग्रेस नेत्री ने राहुल गांधी से की सिंधिया की शिकायत

लोकप्रिय कांग्रेस नेत्री ने राहुल गांधी से की सिंधिया की शिकायत

लोकप्रिय कांग्रेस नेत्री ने राहुल गांधी से की सिंधिया की शिकायत
X

उज्जैन। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, सत्ता वापसी को व्याकुल कांग्रेस में भी घमासान हो रहा है। एक ओर टिकट के दावेदारों को लेकर हंगामा मचा हुआ है तो कहीं दिग्गजों के समर्थक अनुशासन तोड़ रहे हैं। इसी बीच पार्टी में एक और विवाद चर्चा में है। मामला उज्जैन का है, जहां क्षेत्र की लोकप्रिय कांग्रेस नेत्री नूरी खान ने चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से शिकायत की है। उन्होंने इसको लेकर एक पत्र भी लिखा है। इसके अलावा फेसबुक पर भी नूरी का दर्द झलका है। उन्होंने लाइव होकर अपना दर्द बयां किया है और पूरे घटनाक्रम को एक महिला के रूप में अपमान व पार्टी के लिए नुकसानदायक बताया है।

दरअसल, पूरा मामला 28 जुलाई का है। इस दिन उज्जैन में कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की थी, जिसमें सिंधिया के साथ मंच पर राजवर्धनसिंह दत्तीगांव, शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी और पूर्व विधायक राजेंद्र भारती बैठे थे। कॉन्फ्रेंस शुरू होने ही वाली थी कि नूरी खान भी मंच पर जाकर बाकी नेताओं के साथ बैठ गईं। नूरी खान के मंच पर बैठने के चंद मिनट बाद ही सिंधिया ने उनसे कहा कि वह मंच से नीचे जाकर बैठें। उस वक्त समय की नजाकत को देखते हुए नूरी खान चुपचाप मंच से उतर गईं, लेकिन यह दृश्य देखकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। इस बीच इस घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो गया, जिसके बाद अब मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अपमान से आहत नूरी खान ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर अपनी पीड़ा बयां की है। साथ ही नूरी ने कमलनाथ और बावरिया से भी इसकी शिकायत की है। उन्होंने सिंधिया के खिलाफ सोशल मीडिया पर भी मोर्चा खोल दिया है। फेसबुक लाइव के माध्यम ने नूरी ने कहा कि सिंधिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी के सामने मुझे अपमानित किया। मेरे अपमान पर मुझसे ही अब तरह-तरह के सवाल पूछे जा रहे हैं।

Updated : 2 Aug 2018 2:36 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top