Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > अन्य > बहराइच: रामगांव थाने की पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

बहराइच: रामगांव थाने की पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

अभियान के तहत पुलिसकर्मियों ने बैंकों में आए लोगों से पूछताछ कर जरूरी निर्देश दिए साथ ही सुरक्षा उपकरणों की पड़ताल की।

बहराइच: रामगांव थाने की पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान
X

बहराइच: राम गांव पुलिस कर्मियों ने मंगलवार को बैंक चेकिंग का अभियान चलाया। अभियान के तहत पुलिसकर्मियों ने बैंकों में आए लोगों से पूछताछ कर जरूरी निर्देश दिए साथ ही सुरक्षा उपकरणों की पड़ताल की।


पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह के आदेशानुसार विभिन्न क्षेत्रों में पुलिसकर्मियों ने बैंक चेकिंग का अभियान चलाया थानाध्यक्ष राम गांव अभय सिंह के निर्देश पर उपनिरीक्षक धीरेन्द्र कुमार मिश्र ने दल बल के साथ आर्यावर्त बैंक नेवादा मोड़ चेक किया और बैंक आए लोगों के साथ अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए बैंकों में अग्निशमन, सीसीटीवी कैमरा सहित सुरक्षा उपकरणों की जांच की।

uवहीं बिना काम के घूमने वाले संदिग्ध लोगों से पूछताछ किया उनके पहचान पत्र देखे। जन सुविधा केन्द्रों में पहुंचकर जांच की, जांच में सभी सुरक्षा मानकों को परखा उपनिरीक्षक धीरेन्द्र कुमार मिश्र ने लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए एक दूसरे से दो गज की दूरी पर खड़े रहकर बात करने की हिदायत दी। बिना मास्क के घूम रहे लोगों को गमछा व रुमाल से मुंह व नाक ढंकने के लिए कहा।


उन्होंने बताया कि कोरोना काल में लोगों को सावधानी बरतने व मास्क से मुंह व नाक को ढकने के साथ ही लोगों से आवश्यक दूरी बनाए रखें। पुलिस हर समय लोगों की सुरक्षा को लेकर तरह-तरह के अभियान चलाकर जान माल की सुरक्षा करने का भरसक प्रयास करती है। उन्होंने कहा कि लोग स्वयं भी जागरूक होकर अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा का जिम्मा लेना होगा।

Updated : 11 May 2021 12:43 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Lucknow

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top