Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > अन्य > NHM संविदा कर्मियों ने 7 सूत्रीय मांगों को लेकर शुरू की हड़ताल

NHM संविदा कर्मियों ने 7 सूत्रीय मांगों को लेकर शुरू की हड़ताल

NHM संविदा कर्मियों ने 7 सूत्रीय मांगों को लेकर शुरू की हड़ताल
X

बांदा। पूर्व नियोजित कार्यक्रमों के अनुसार मांगे न माने जाने पर एनएचएम संविदा कर्मचारियों ने सीएमओ कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। एनएचएम संविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष डा. मिलेंद्र सिंह ने प्रदर्शन के दौरान ऐलान किया कि आकस्मिक सेवाएं सुचारू रूप से जारी रहेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक सात सूत्रीय मांगों का निस्तारण नहीं हो जाएगा तब तलक विरोध प्रक्रिया जारी रहेगी।


उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले जनपद बांदा के सभी संविदा कर्मचारी सीएमओ कार्यालय परिसर में एकत्रित हुए और धरना प्रदर्शन करके अपना मांगपत्र पूरी करने की आवाज उठाई। उन्होंने कहा कि हड़ताल करना हमारी विवशता है। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सातवें वेतन आयोग का लाभ देने, वेतन पालिसी निर्धारित करने, स्थानान्तरण, आउट सोर्स प्रक्रिया को समाप्त करने जैसी सात मांगों का निस्तारण करने की प्रक्रिया पर सरकार का ध्यानाकृष्ट कराते हुए कहा कि मांगे पूरी न होने तक विरोध लगातार जारी रहेगा। इस दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष मिलेंद्र के अलावा पंकज नामदेव, शोभित गुप्ता, लवलेश कुमार यादव, मो. शरीफ, डा. सविता, डा.सत्येंद्र, डा.एसआर पाल, पूर्व जिलाध्यक्ष डा. शिवराम सिंह, प्रियंका, निधि, सविता, आशीष, अमित, हिमांशु, अमन गुप्ता, नवल, बलराम, प्रमोद द्विवेदी, प्रमोद यादव, जहीर बाबू आदि लोग मौजूद रहे।

Updated : 2 Dec 2021 1:33 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top