Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > अन्य > बाहुबली मुख्तार अंसारी को गैंगस्टर एक्ट में हुई 10 साल की सजा, 5 लाख का जुर्माना भी लगा

बाहुबली मुख्तार अंसारी को गैंगस्टर एक्ट में हुई 10 साल की सजा, 5 लाख का जुर्माना भी लगा

सहयोगी भीम सिंह भी दोषी

बाहुबली मुख्तार अंसारी को गैंगस्टर एक्ट में हुई 10 साल की सजा, 5 लाख का जुर्माना भी लगा
X

गाजीपुर। मऊ सदर विधानसभा से पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को एमपी एमएलए कोर्ट ने गैंगस्टर के मामले में दोषी करार देते हुए 10 साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही पांच रुपये का जुर्माना भी लगाया है। मुख्तार के अलावा भीम सिंह को भी कोर्ट ने दोषी ठहराया है। कोर्ट ने दोनों पर पांच-पांच लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।

इसमें राजेंद्र सिंह हत्याकांड मुकदमा संख्या 410/88 धारा 302 आईपीसी थाना कैंट, वाराणसी दूसरा वशिष्ठ तिवारी उर्फ माला गुरु हत्याकांड मुकदमा संख्या 106/88 धारा 302 आईपीसी थाना कोतवाली गाजीपुर, अवधेश राय हत्याकांड मुकदमा संख्या 229/91 धारा 149, 302 आईपीसी थाना चेतगंज वाराणसी, कांस्टेबल रघुवंश सिंह हत्याकांड मुकदमा संख्या 294/91 धारा 307, 302 थाना मुगलसराय, चंदौली गाड़ी चेकिंग करते समय पुलिस बल पर जानलेवा हमला में कामरेड रघुवंश सिंह की मृत्यु हो गई थी।

गाजीपुर में एडिशनल एसपी एवं अन्य पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला मामले में मुकदमा संख्या 165/96 धारा 148,307,332, आईपीसी थाना कोतवाली गाजीपुर के साथ 192/ 96 धारा 3 (1) यूपी गाजीपुर थाना कोतवाली का एक अन्य मामला मुख्तार अंसारी के खिलाफ इस गैंगस्टर कोर्ट में चल रहा था, जिसमें गवाहों की गवाही के साथ जिरह और बहस पूरी हो गयी थी। इसमें मुख्तार अंसारी को गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने सुनाई 10 वर्ष की सजा सुनाई गई। इसके साथ ही गैंगस्टर मामले में 10 वर्ष की कैद के साथ 05 लाख के जुर्माने की भी सजा सुनाई गयी।

Updated : 15 Dec 2022 12:39 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top