Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > अन्य > महानगर में 2025 में बनने लगेंगी मिसाइलें

महानगर में 2025 में बनने लगेंगी मिसाइलें

डिफेंस कॉरिडोर में पहले कारखाने का निर्माण 20 सितंबर से

महानगर में 2025 में बनने लगेंगी मिसाइलें
X

फाइल Photo

झांसी। झांसी डिफेंस कॉरिडोर के पहले कारखाने का निर्माण 20 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। सबसे पहले भारत डायनामिक्स लिमिटेड (बीडीएल) मिसाइल बनाने की यूनिट लगाने जा रही है। इसका ढाचा 18 माह में बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बाद बीडीएल यहां मिसाइलें बनाना शुरू कर देगी। माना जा रहा है कि ढाचा बनने के बाद 2025 तक यहां मिसाइलें बनने लगेंगी। बीडीएल को करीब 22 माह पहले जमीन दी गई थी, लेकिन कंपनी काम अब शुरू करने जा रही है।

455 एकड़ जमीन बीडीएल को दी

रक्षा मंत्रालय की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत डायनामिक्स लिमिटेड को 17 नवंबर 2021 को डिफेंस कॉरिडोर में 455 एकड़ जमीन दी गई थी। यह जमीन गरौठा तहसील के एरच व गेंदा कबूला गांव में स्थित है। बीडीएल यहां 400 करोड़ रुपए का निवेश कर मिसाइलें बनाने की यूनिट लगाएगी। यूनिट की आधारशिला 19 नवंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी थी। लेकिन यूनिट का निर्माण 20 सितंबर से शुरू हो रहा है। ढाचा बनाने में 158 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च की जाएगी। जिस कंपनी को ढाचा बनाने का ठेका दिया गया है, उसे 18 महीने में काम पूरा करना होगा। भारत डायनामिक्स लिमिटेड के कारखाने में 28 अलग-अलग इमारत बनाई जाएंगी। जिनमें अलग-अलग उपयोग की मशीनें स्थापित की जाएंगी। इसके अलावा कर्मचारियों के आवास बनेंगे। सड़क व चारदीवारी का निर्माण होगा। पानी, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं विकसित की जाएंगी। निर्माण का भूमि पूजन 20 सितंबर को होगा। पिछले साल झांसी दौरे पर आए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि यहां डिफेंस कॉरिडोर में एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल बनेगी।

18 माह में तैयार होगी यूनिट

उद्योग उपायुक्त मनीष चौधरी का कहना है कि डिफेंस कॉरिडोर में बीडीएल के कारखाने को बनाने के लिए ठेका हो चुका है। 20 सितंबर से कारखाने का निर्माण शुरू हो जाएगा। 18 माह में कारखाने का ढाचा बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बाद बीडीएल उत्पादन शुरू कर देगी। यह पहली यूनिट की स्थापना होगी।

Updated : 16 Sep 2023 9:02 PM GMT
author-thhumb

City Desk

Web Journalist www.swadeshnews.in


Next Story
Top