Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > अन्य > उप्र : बरेली के महेशपुरा में सुबह कोरोना वायरस की रिपोर्ट आई पाॅजिटिव, रात में निगेटिव

उप्र : बरेली के महेशपुरा में सुबह कोरोना वायरस की रिपोर्ट आई पाॅजिटिव, रात में निगेटिव

उप्र : बरेली के महेशपुरा में सुबह कोरोना वायरस की रिपोर्ट आई पाॅजिटिव, रात में निगेटिव
X

बरेली। यूपी के बरेली के महेशपुरा के युवक को निजी लैब ने सुबह कोरोना पाजीटिव होने की रिपोर्ट दी तो रात में आईवीआरआई से आई जांच रिपोर्ट में वह निगेटिव निकला। स्वास्थ्य विभाग ने फिलहाल उसे एसआरएमएस में क्वारंटीन किया है और 10 मई को दोबारा सैंपल जांच के लिए आईवीआरआई भेजा जाएगा। निजी लैब के चौथे पाजीटिव सैंपल की जांच आईवीआरआई में निगेटिव आने से कई सवाल उठ रहे हैं। युवक के परिजनों की जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आई है।

महेशपुरा का रहने वाला 35 वर्ष का युवक ट्रक ड्राइवर है। बीते 1 मई को हादसे में वह घायल हो गया था और किला स्थित निजी अस्पताल में मरहम-पट्टी कराई थी। बीते 6 मई को वह खुशलोक अस्पताल गया तो वहां डाक्टर ने पहले उससे कोविड-19 की जांच कराने को कहा। युवक ने निजी लैब में कोविड-19 सैंपल दिया था और शनिवार को आई रिपोर्ट में वह कोरोना पाजीटिव निकला। दोपहर में जांच रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय हुई। मेडिकल मोबाइल यूनिट महेशपुरा पहुंची युवक समेत पूरे परिवार का सैंपल लिया। युवक को एंबुलेंस से एसआरएमएस ले जाया गया है और परिवार को होम क्वारंटीन किया गया। रात में आईवीआरआई से आई जांच रिपोर्ट में युवक समेत पूरा परिवार कोविड-19 निगेटिव निकला।

डा. वीके शुक्ल, सीएमओ ने बताया कि युवक के सैंपल की निजी लैब ने कोरोना पाजीटिव रिपोर्ट दी है। उसे एसआरएमएस में भर्ती किया गया है और परिवार समेत सभी के सैपल जांच के लिए आईवीआरआई भेजा गया तो वहां से निगेटिव रिपोर्ट आई है। फिलहाल महेशपुरा और आसपास के इलाके में स्क्रीनिंग की कार्रवाई की जा रही है।

Updated : 10 May 2020 5:11 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top