Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > अन्य > समाज को सकारात्मक बनाए रखना पत्रकारिता की जिम्मेदारी

समाज को सकारात्मक बनाए रखना पत्रकारिता की जिम्मेदारी

विभिन्न साहित्यिक एवं पत्रकारिता संस्थानों से जुड़े राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रो. ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह 'रवि' ने कहा कि राष्ट्रीय हित ही पत्रकारिता का धर्म है। महामारी काल में देश को मजबूत बनाये रखना है तो सकारात्मक पत्रकारिता करनी ही होगी।

समाज को सकारात्मक बनाए रखना पत्रकारिता की जिम्मेदारी
X

सुलतानपुर। 'पत्रकार सारे समाज को जोड़कर रखने का काम करता है । इसलिए समाज को जागरूक और सकारात्मक बनाए रखने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी पत्रकारिता की है। 'यह बातें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ. रमाशंकर पाण्डेय ने कहीं। वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, कादीपुर प्रखंड की ओर से नारद जयंती पर 'वैश्विक महामारी काल में सकारात्मक पत्रकारिता की भूमिका' विषयक बेबीनार को बतौर वक्ता सम्बोधित कर रहे थे।

वेबिनार में बोलते हुए वरिष्ठ पत्रकार रमाकांत बरनवाल ने कहा कि सकारात्मक खबरों से इम्यूनिटी बढ़ती है। लोगों के तन-मन को सुरक्षित बनाए रखने के लिए सकारात्मक समाचार जरूरी है।

विभिन्न साहित्यिक एवं पत्रकारिता संस्थानों से जुड़े राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रो. ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह 'रवि' ने कहा कि राष्ट्रीय हित ही पत्रकारिता का धर्म है। महामारी काल में देश को मजबूत बनाये रखना है तो सकारात्मक पत्रकारिता करनी ही होगी। उन्होंने बताया कि नारद जयंती के दिन ही हिंदी का पहला दैनिक समाचार पत्र प्रकाशित हुआ था। इस पत्र के सम्पादक ने नारदजी को ही अखबार समर्पित किया था। संयोग से उस दिन तीस मई थी। कालांतर में हमने नारद जयंती को भुलाकर तीस मई की तिथि को अपना लिया। इसलिए नारद जयंती को ही हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाया जाना उचित और तर्कसंगत है। उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश मंत्री श्यामचंद्र श्रीवास्तव ने इस अवसर पर कहा कि सकारात्मक समाचार हमेशा प्रेरणा देते रहते हैं। पत्रकारों ने हर समय अपना उत्तर दायित्व निभाया है और इस महामारी काल में भी अपनी सकारात्मक भूमिका निभा रहे हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ पत्रकार केशव प्रसाद मिश्र ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता के नाम पर नकारात्मक विचारों को फैलाना फैशन बन गया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने नारद जयंती के अवसर पर पत्रकारों को फिर से अपनी सकारात्मकता भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करने का महत्वपूर्ण काम किया है। कार्यक्रम का संचालन और आभार ज्ञापन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचार प्रमुख विनोद श्रीवास्तव ने किया। वेबिनार में घनश्याम मिश्र, राम विनय सिंह, मूलचंद्र त्रिपाठी, दिनेश कुमार शुक्ल, देवेश सिंह, पंकज गुप्ता, भूपेश पाण्डेय, देवेंद्र शुक्ल, संजय सिंह, सचिन बरनवाल, डॉ. प्रभाकांत त्रिपाठी शामिल रहे।

Updated : 28 May 2021 12:46 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Lucknow

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top