एल्विश यादव की बढ़ी मुश्किल, गौतमबुद्धनगर कोर्ट से जमानत मिलते ही गुरुग्राम पुलिस ने किया अरेस्ट

X
By - स्वदेश डेस्क |23 March 2024 2:12 PM IST
Reading Time: कोर्ट से एल्विश यादव को 50-50 हजार के बेल बॉन्ड पर जमानत दी गई थी।
गौतमबुद्धनगर। सांपों के जहर की खरीद-फरोख्त में मामले में यू ट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सूरजपुर न्यायालय से जमानत मिलने के बाद जैसे ही शनिवार को एल्विश की जेल से रिहाई हुई, वैसे ही गुरुग्राम पुलिस वहां पहुंची और उसे उठाकर अपने साथ ले गयी। पुलिसद्वारा गुरुग्राम में अदालत में उसे पेश किया जाएगा। एल्विश पर गुरूग्राम में मारपीट करने के मामले में मामला दर्ज है। गुरुग्राम पुलिस इसी मामले में एल्विश से जानकारी हासिल करेगी।
इससे पहले शुक्रवार को एल्विश की जमानत पर एनडीपीएस की ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की अदालत में सुनवाई हुई। कोर्ट से एल्विश यादव को 50-50 हजार के बेल बॉन्ड पर जमानत दी गई थी।
Tags
Next Story
